मुख्य समाचार
अभिनेत्री कल्पना के निधन पर मलयालम फिल्म जगत सदमे में
तिरुवनंतपुरम| मलयालम अभिनेत्री कल्पना के सोमवार को हुए निधन से मलयालम फिल्म जगत सदमे में है। कल्पना (50) ने अपने करियर की शुरुआत 1983 में बाल कलाकार के रूप में की थी। वह अपने हंसमुख और चुलबुले स्वभाव की वजह से कैमरे के सामने और पीछे बहुत ही लोकप्रिय रहीं।
वह एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में हैदराबाद में थीं और उन्हें एक अवॉर्ड कार्यक्रम में भी शिरकत करना था। सोमवार को जब होटल के कर्मचारियों ने उनसे संपर्क करना चाहा तो उनसे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद उनके कमरे के दरवाजे को खोला गया, जहां वह बेहोशी की हालत में मिलीं।
फिल्म निर्देशक शिबी मलयिल ने बताया कि कल्पना को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ऐसा माना जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने की उनसे मौत हुई है।
एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (एएमएमए) के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद इनोसेंट ने उनके निधन पर दु:ख जताते हुए कहा, “हमने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने मेरी पत्नी, मेरी बहन और भी कई किरदार निभाए हैं। उन्हें एक हास्य कलाकार कहा जा सकता है, लेकिन मैं उन्हें एक बेहतरीन कलाकार और एक जिंदा दिल इंसान कहूंगा। यह मलयालम फिल्म जगत के लिए दुखद दिन है।”
दिग्गज फिल्म अभिनेत्री कवियूर पोनाम्मा ने जब कल्पना के निधन की खबर सुनी तो वह रो पड़ीं।
पोनाम्मा ने कहा, “आप क्या कह रहे हैं कि कल्पना नहीं रहीं। मैं विश्वास नहीं कर सकती। वह हमेशा मेरी सेहत को लेकर फिक्रबंद रहीं और देखो क्या हो गया?”
अभिनेत्री के.पी.ए.सी ललिता का कहना है कि कल्पना हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेगी।
कल्पना के एक अन्य सहकलाकार मणियम पिल्लई राजू ने बताया कि उनके शव को आज देर शाम केरल लाया जाएगा।
कल्पना ने अपने तीन दशक लंबे करियर में 300 से अधिक फिल्में की, जिसमें कई तमिल फिल्में भी हैं। उनकी बहनें उर्वशी और कलारंजनी भी बहनें हैं।
कल्पना 2012 में ‘तानीचल्ला नजान’ फिल्म में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए सर्वषश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ