ऑफ़बीट
इमरान-हिमेश संग सबको ‘आशिक’ बनाने वाली हीरोइन 8 साल बाद आईं नज़र, पहचानना मुश्किल
मुंबई। साल 2005 से लेकर साल 2010 तक अगर बालीवुड में कोई चेहरा छाया रहा तो वो थीं तब की मशहूर अभिनेत्री तनुश्री दत्ता। तनुश्री ने 2005 में ‘आशिक बनाया आपने’ से डेब्यू किया और 2010 में ‘अपार्टमेंट’ के बाद से ही बॉलीवुड से दूरी बना ली। रविवार को जब वो 2 साल बाद मुंबई लौट कर आईं तो अब उनके बदले-बदले लुक के चलते उन्हें पहचानना मुश्किल हो गया है।
एक समय पर बॉलीवुड की बोल्ड और फिट एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार तनुश्री का वजन अब काफी बढ़ गया है। लेकिन बढ़े हुए वज़न के बावजूद आज भी वो खूबसूरत लगती हैं। तनुश्री दत्ता एयरपोर्ट पर ब्लू शर्ट और ब्लैक जेगिंग्स में नज़र आईं। जैसे ही मीडिया के बेतरतीब कैमरे उनकी तरफ मुड़े उनकी मुस्कान तो देखते ही बन रही थी। खबरों की माने तो बॉलीवुड को अलविदा कहने के बाद उनका आध्यात्म की तरफ झुकाव बढ़ गया था। उन्होंने शहर तक छोड़ दिया और वे कोयंबटूर में एक आश्रम में रहने लगीं थी जहां उनका लाइफस्टाइल एकदम ही बदल गया।
बाद में वो लद्दाख चली गईं जहां से उनकी जिंदगी की नई शुरूआत हुई। फिर वो अमेरिका में रहने लगी। रविवार को वो 2 साल बाद भारत लौटी हैं। वो मुंबई इतना कम आती हैं कि वो पिछले साल नवंबर में अपनी बहन इशिता दत्ता की शादी में भी नहीं आई थीं। बॉलीवुड में तनुश्री बोल्ड अंदाज को लेकर काफी चर्चा में रहीं। वे हिंदी फिल्मों से लेकर तमिल फिल्मों तक में काम कर चुकी हैं।
ऑफ़बीट
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।
क्या है पूरा मामला?
एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।
परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।
जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद6 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल11 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद11 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद9 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल11 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी