मुख्य समाचार
कुवैत में अदनान सामी संग हुआ ऐसा व्यवहार, एक्शन में आईं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
कई बॉलीवुड सितारे विदेश में अपमान का सामना कर चुके हैं। ऐसी ही एक घटना का सामना अब फेमस गायक अदनान सामी को करना पड़ा है। अदनान के साथ यह वाकया कुवैत में हुआ।
दरअसल अदनान सामी अपने कॉन्सर्ट के लिए कुवैत पहुंचे थे, जहां उनकी टीम के साथ कुवैत एयरपोर्ट स्टाफ ने न केवल गलत व्यवहार किया बल्कि उनकी टीम को ‘भारतीय कुत्ता’ भी कहा और बिना किसी कारण के उनके साथ गलत तरह से पेश आया।
अपने ट्विटर एकाउंट पर अदनान ने कुवैत स्थित भारतीय दूतावास को टैग करते हुए शिकायत की है कि वहां उनके स्टाफ को बेवजह अपमानित किया गया। अदनान ने लिखा है, ‘हम आपके शहर में मोहब्बत लेकर आए थे और हमारे साथ ऐसा सलूक किया गया। आपने हमारी कोई मदद नहीं की। कुवैती एयरपोर्ट इमिग्रेशन के लोगों ने बेवजह मेरे स्टाफ को परेशान किया। उन्हें ‘इंडियन डॉग्स’ कहा और इस बारे में जब आपसे सम्पर्क किया तो आपने कुछ नहीं किया। इस तरह का व्यवहार करने की कुवैतियों की हिम्मत कैसे हुई?’
@indembkwt We came 2 ur city wt luv & our Indian brethren embraced us with it. U gave no support. Kuwaiti airport immigration mistreated my staff 4 no reason & called thm ‘Indian Dogs’! Wn u wr contacted u did nothing!! How dare d Kuwaitis behave like this with arrogance?! pic.twitter.com/9OPfuPiTW1
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) 6 May 2018
अदनान के ट्वीट पर भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तुरंत एक्शन लिया और ट्वीट कर कहा कि अदनान उन्हें तुरंत कॉल करें। सिर्फ सुषमा स्वराज ही नहीं गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने भी अदनान की टीम के साथ कुवैत में बदसलूकी पर ट्वीट किया। किरण रिजिजू ने लिखा, ‘सुषमा स्वराज का शुक्रिया, अदनान आपके साथ कुवैत में जो कुछ हुआ, वो सुनकर दुख हुआ। हमारी सबसे डायनैमिक विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आपकी परेशानी पर गंभीरता दिखाई है। कृपया उनके साथ बात करें।’
Sorry to learn that @AdnanSamiLive. Our most dynamic EAM @SushmaSwaraj ji has acknowledged your matter. Pls speak to her now. https://t.co/eHRSMkkkoY
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) 6 May 2018
बाद में अदनान ने किरण रिजेजू के इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, इस मामले को देखने के लिए और मेरी चिंता करने के लिए आपका धन्यवाद। मैं सुषमा स्वराज जी से मामले में बात कर रहा हूं, मुझे बहुत गर्व है कि वह हमारी विदेश मंत्री हैं।
Thank you so much for your concern my dear. @SushmaSwaraj is a lady full of heart & she is in touch with me & is looking after our people.. I’m so proud that she is our foreign minister & looks after us all over the world. https://t.co/2KjCIyRG6f
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) 6 May 2018
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
एनडीए सरकार बनने पर घुसपैठियों को लात मारकर निकालेंगेः योगी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के लिए 07 हजार बसों के अलावा 550 शटल बसें संचालित करेगा परिवहन निगम