उत्तर प्रदेश
दिल्ली पहुंचकर सीएम योगी ने विशिष्ट अतिथियों को महाकुम्भ के लिए किया आमंत्रित
नई दिल्ली । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नई दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह से मुलाकात की और प्रयागराज में होने जा रहे महाकुम्भ 2025 के लिए उन्हें आमंत्रित किया। सीएम योगी ने समस्त महानुभावों को निमंत्रण पत्र के साथ ही महाकुम्भ 2025 के लोगो वाला प्रतीक चिन्ह, कलश, महाकुम्भ से जुड़ा साहित्य और नव वर्ष का टेबल कैलेंडर व डायरी भेंट की।
इन सभी विशिष्टजनों को 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ के लिए आमंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी स्वयं शनिवार को दिल्ली में थे। उन्होंने सबसे पहले मिजोरम के राज्यपाल जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह से यूपी सदन में शिष्टाचार भेंट कर उन्हें आमंत्रित किया। इसके बाद उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी उनके सरकारी आवास पर भेंट कर उन्हें महाकुम्भ 2025 में आने का निमंत्रण दिया। इसके बाद सीएम योगी गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और फिर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने उनके सरकारी आवास पर पहुंचे। शिष्टाचार भेंट के साथ ही सीएम योगी ने सभी विशिष्टजनों को महाकुम्भ से संबंधित उपहार भी भेंट किए। इनमें महाकुम्भ के लोगो वाला प्रतीक चिन्ह, महाकुम्भ की पहचान का प्रतीक कलश, महाकुम्भ संबंधी साहित्य समेत नव वर्ष का टेबल कैलेंडर और डायरी भेंट की। सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर सभी विशिष्टजनों से भेंट की तस्वीर पोस्ट करते हुए अपना अमूल्य समय प्रदान करने के लिए उनका आभार भी जताया।
उल्लेखनीय है कि महाकुम्भ के शुभारंभ को अब महज 15 दिन का ही समय रह गया है। सीएम योगी की मंशा के अनुरूप योगी सरकार के मंत्रीगण विभिन्न राज्यों में जाकर वहां के विशिष्ट और आमजनों को महाकुम्भ के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को सीएम योगी भी दिल्ली में विशिष्ट लोगों को आमंत्रित करने पहुंचे।
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के लखनऊ से दिल दहला देने वाली घटना, सिरफिरे ने होटल में चार बहनों और मां को मार डाला
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बुधवार को एक महिला और उसकी चार बेटियों की हत्या कर दी गई। आरोपी की पहचान महिला के 24 साल के बेटे अरशद के रूप में हुई है। मूल रूप से आगरा का रहने वाला ये परिवार नए साल का जश्न मनाने के लिए लखनऊ आया था।
पुलिस ने शुरू की जरूरी कार्रवाई
आरोपी ने अपनी मां आसमा के साथ-साथ बहनों आलिया (उम्र 9 वर्ष), अलशिया (उम्र 19 वर्ष), अक्सा (उम्र 16 वर्ष) और रहमीन (उम्र 18 वर्ष) की हत्या कर दी। वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।
अरशद कल ही लखनऊ पहुंचा था. वह यहां के होटल शरणजीत में ठहरा था. यह होटल लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन के नजदीक है. घटना की जानकारी मिलने पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा. फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है और मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. शुरुआती जांच में पारिवारिक कलह वजह बताई जा रही है. हत्यारोपी ने आखिरी नए साल पर परिवार के 5 सदस्यों को मौत की नींद क्यों सुला दिया, इसको लेकर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
क्या बोली डीसीपी?
सामूहिक हत्याकांड पर डीसीपी रवीना त्यागी ने बताया, नाका थाना क्षेत्र से सूचना मिली थी कि यहां के होटल के एक कमरे में 5 लोगों के शव मिले हैं. इसके बाद फौरन स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने अरशद नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया है. वह आगरा का रहने वाला है. शुरुआती पूछताछ में पारिवारिक कलह हत्या की वजह बताई जा रही है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
-
लाइफ स्टाइल18 hours ago
ठंड के मौसम में Seasonal Flu से परेशान हैं तो अपनाएं ये उपाय
-
नेशनल3 days ago
मन की बात में बोले पीएम मोदी- हमारा संविधान हर कसौटी पर खरा उतरा है
-
खेल-कूद3 days ago
पीएम मोदी से मिले युवा चेस वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश
-
नेशनल3 days ago
तीसरी बार बेटी होने पर हैवान बना पति, पत्नी को किया आग के हवाले
-
नेशनल3 days ago
ओडिशा के कोरापुट जिले में बड़ा हादसा, चार यात्रियों की मौत 40 लोग घायल
-
नेशनल2 days ago
BPSC : छात्रों का प्रदर्शन जारी, बिहार में चक्का जाम करने का ऐलान
-
मनोरंजन3 days ago
सलमान खान के 59वें जन्मदिन पर जामनगर में ग्रैंड पार्टी, भांजी आयत के साथ काटा केक
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलेगा सपा का प्रतिनिधिमंडल, देगा 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद