Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले के बाद उनके समर्थन में आए एलन मस्क, कहा- खुफिया सेवा की प्रमुख इस्तीफा दें

Published

on

Loading

नई दिल्ली। टेक बिलिनेयर एलन मस्क ने रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले के बाद उनका पूरी तरह से समर्थन किया है। उन्होंने अपने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मैं (पूर्व) राष्ट्रपति ट्रंप का पूरी तरह से समर्थन करता हूं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।”

अमेरिकी खुफिया सेवा की आलोचना करते हुए मस्क ने कहा कि खुफिया सेवा (एसएस) की प्रमुख किम्बर्ली चीटल और “इस सुरक्षा दल के लीडर को इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने लिखा, “अत्यधिक अक्षमता, या यह जानबूझकर किया गया था। जो भी हो, एसएस नेतृत्व को इस्तीफा देना चाहिए।”

शूटर को मार गिराए जाने के बाद, ट्रंप ने खुद को संभाला और सभा में मौजूद लोगों से कहा, “ठहरिये, ठहरिये, ठहरिये”।
ट्रम्प ने भीड़ की ओर हवा में मुठ्ठी भांजते हुए कहा “लड़ो।”

मस्क ने यह भी कहा कि इससे पहले अमेरिका में इतने दमदार उम्मीदवार थियोडोर रूजवेल्ट थे। रूजवेल्ट 1901 से 1909 तक अमेरिका के 26वें राष्ट्रपति रहे। वह 14 अक्टूबर 1912 को विस्कॉन्सिन के मिल्वौकी में राष्ट्रपति पद के लिए प्रचार करते समय एक हत्या के प्रयास में बच गए।

रूजवेल्ट के सीने में गोली लगी। उन्होंने तुरंत अस्पताल जाने के सुझाव को अस्वीकार कर दिया और इसकी बजाय अपना भाषण जारी रखा।
वह गोली हमेशा के लिए रूजवेल्ट के सीने में ही रही। वह सात साल और जीवित रहे। वर्ष 1919 में 60 वर्ष की आयु में उनकी मृत्यु हो गई।

 

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

दो दिवसीय दौरे पर कुवैत रवाना हुए पीएम मोदी, 43 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपनी दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत रवाना हो गए। यह कुवैत में चार दशक से अधिक समय में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी। भारत की ओर से आखिरी बार प्रधानमंत्री का कुवैत दौरा 43 साल पहले हुआ था। दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1981 में कुवैत का दौरा किया था। वहीं, तत्कालीन उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने 2009 में इस पश्चिम एशियाई देश का दौरा किया था. अपनी दो दिवसीय यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के टॉप लीडर्स के साथ बैठक करेंगे।

अपनी कुवैत यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल पर लिखा, “आज और कल मैं कुवैत जाऊंगा। यह यात्रा कुवैत के साथ भारत के ऐतिहासिक संबंधों को और गहरा करेगी। मैं कुवैत के महामहिम अमीर, क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री से मिलने के लिए उत्सुक हूं। आज शाम मैं भारतीय समुदाय से मिलूंगा और अरब गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में भी शामिल होऊंगा।”

पीएम मोदी के हवाले से प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया, “आज, मैं कुवैत राज्य के अमीर महामहिम शेख मेशल अल-अहमद अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर जा रहा हूं। हम कुवैत के साथ ऐतिहासिक संबंधों को बहुत महत्व देते हैं, जो पीढ़ियों से पोषित हैं। हम न केवल मजबूत व्यापार और ऊर्जा साझेदार हैं, बल्कि पश्चिम एशिया क्षेत्र में शांति, सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि में भी हमारी साझा रुचि है।”

पोस्ट में आगे कहा गया, “मैं कुवैत के महामहिम अमीर, क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री के साथ अपनी बैठक की प्रतीक्षा कर रहा हूं। यह हमारे लोगों और क्षेत्र के लाभ के लिए भविष्य की साझेदारी के लिए एक रोडमैप तैयार करने का अवसर होगा। मैं कुवैत में भारतीय प्रवासियों से मिलने के लिए उत्सुक हूं, जिन्होंने दोनों देशों के बीच मैत्री के बंधन को मजबूत करने में बहुत योगदान दिया है। मैं खाड़ी क्षेत्र में एक प्रमुख खेल आयोजन, अरेबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में मुझे आमंत्रित करने के लिए कुवैत के नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। मैं एथलेटिक उत्कृष्टता और क्षेत्रीय एकता के इस उत्सव का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं। मुझे विश्वास है कि यह यात्रा भारत और कुवैत के लोगों के बीच मित्रता के विशेष संबंधों और बंधनों को और मजबूत करेगी।”

 

Continue Reading

Trending