Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

तिरुवनंतपुरम में एयर इंडिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, जा रही थी दम्मम

Published

on

Air India flight made emergency landing in Thiruvananthapuram

Loading

तिरुवनंतपुरम। तकनीकी कारणों से कालीकट से दम्मम जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को तिरुवनंतपुरम की ओर डायवर्ट कर दिया गया है। इस फ्लाइट में 168 यात्री सवार थे। यह जानकारी एयरलाइन के प्रवक्ता द्वारा साझा की गई है। फिलहाल, फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हो चुकी है।

आपात स्थिति की गई घोषित

संदिग्ध हाइड्रोलिक विफलता के कारण कालीकट से दम्मम जाने वाली एक उड़ान को राज्य की राजधानी की ओर मोड़े जाने के बाद शुक्रवार को यहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित कर दी गई। दरअसल, इस फ्लाइट को केरल के कालीकट से सऊदी अरब के दम्मम जाना था।

उड़ान भरने के दौरान रनवे से टकराया पिछला हिस्सा

एयर इंडिया एक्सप्रेस के मुताबिक, फ्लाइट को दोपहर 12.15 मिनट पर तिरुवनंतपुरम में लैंड किया गया था। इस फ्लाइट में क्रू मेंबर समेत 182 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि उड़ान भरने के दौरान एयर इंडिया एक्सप्रेस IX 385 फ्लाइट का पिछला हिस्सा रनवे से टकरा गया था।

सूत्रों के अनुसार सुरक्षित लैंडिंग के लिए अरब सागर के ऊपर ईंधन डालने के बाद विमान को हवाईअड्डे पर उतरा गया। एयरपोर्ट प्रबंधन ने इसे पूरी तरह इमरजेंसी घोषित कर दिया है।

दूसरे फ्लाइट से भेजे जाएंगे यात्री

एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से बताया गया कि फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को नीचे उतारा गया। अब एयरलाइन ने यात्रियों को एक वैकल्पिक फ्लाइट से दम्मम भेजने की व्यवस्था की जा रही है। यह फ्लाइट आज दोपहर 3.30 बजे तिरुवनंतपुरम से उड़ान भरेगी।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending