Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

VIDEO : बचाकर रखिए अपना फोन, एटीएम कार्ड और टीवी… पृथ्वी पर आने वाला है सौर तूफान

Published

on

Loading

आने वाले 48 घंटों में अगर अपना फोन चलते चलते बंद हो जाए, टीवी पर दिखने वाले चित्र अपनेआप गायब हो जाएं और फोन में सिग्नल गायब हो जाएं, तो चौंकिएगा मत। नासा के मुताबिक पृथ्वी पर अगले 48 घंटे में सोलर स्टॉर्म ( सौर तूफान ) आ सकता है, जिससे कई तकनीकी सुविधाएं बाधित हो सकती हैं।

मोबाइल सिग्नल, केबल नेटवर्क, जीपीएस नैविगेशन और सैटेलाइट आधारित तकनीक हो सकती है बाधित। ( नासा – फोटो)

वैज्ञानिकों का मानना हैं कि इस तूफान से कुछ समय के लिए ब्लैकआउट हो सकता है। आसान शब्दों में यह कहा जा सकता है कि इस सोलर स्टॉर्म से पृथ्वी उपग्रह आधारित सेवाएं यानी कि मोबाइल सिग्नल, केबल नेटवर्क, जीपीएस नैविगेशन और सैटेलाइट आधारित तकनीक प्रभावित हो सकती है।

सूर्य में एक कोरोनल होल (छेद) होने के कारण यह सन स्टॉर्म आ रहा है । इसके कारण सूरज से भारी मात्रा में ऊर्जा निकलेगी। इसमें कॉस्मिक कण भी मौजूद होंगे। स्पेस वेदर संस्था की एक रिपोर्ट में कहा है कि सोलर स्टॉर्म के कारण सूरज के वातावरण से पृथ्वी की ओर बेहद गर्म हवा का एक तूफान आएगा। नासा की ओर से जारी की गई तस्वीर में गैस के इस तूफान को देखा जा सकता है।

नेशनल ओशन ऐंड अटमॉस्फियर असोसिएशन संस्था के मुताबिक यह एक जी-1 श्रेणी का जियोमैग्नेटिक तूफान होगा। यह तूफान रविवार से बुधवार तक पृथ्वी के वातावरण को छुएगा। इस बीच पृथ्वी पर तेज़ गर्म हवाएं चलेंगी, इस दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं में कुछ समय तक तकनीकी खराबी हो सकती है।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending