Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

आलोक रंजन याचिका: हाई कोर्ट ने कल तक जवाब माँगा

Published

on

आलोक रंजन याचिका, हाई कोर्ट ने कल तक जवाब माँगा, एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर

Loading

आलोक रंजन याचिका, हाई कोर्ट ने कल तक जवाब माँगा, एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर

लखनऊ। मुख्य सचिव आलोक रंजन के सेवा विस्तार के खिलाफ एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर द्वारा दायर याचिका पर आज इलाहाबाद हाई कोर्ट के लखनऊ बेंच ने केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार से कल तक जवाब माँगा है। जस्टिस एपी साही और जस्टिस ए आर मसूदी की बेंच ने यह आदेश भारत सरकार के अधिवक्ता सूर्यभान पाण्डेय, प्रदेश के महाधिवक्ता विजय बहादुर सिंह और याची के अधिवक्ता अशोक पाण्डेय को सुनने के बाद किया और इस पर कल (बुधवार-13 अप्रैल) को सुनवाई की अगली तारीख तय की है।

कोर्ट ने दोनों प्रतिवादी से मुख्यमंत्री द्वारा भेजी गयी संस्तुति, केंद्र सरकार द्वारा लिए गए निर्णय और राज्य सरकार द्वारा इस सम्बन्ध में पारित आदेश को हलफनामे पर प्रस्तुत करने के आदेश दिए। पिछली सुनवाई को कोर्ट ने राज्य सरकार को केंद्र को भेजे जाने वाले प्रारूप को अगली सुनवाई तक प्रस्तुत करने को कहा था जो अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है। नूतन ने याचिका में कहा था कि रंजन के खिलाफ नाफेड के एमडी के रूप में सीबीआई द्वारा कई मुकदमे दर्ज किये गए थे जिनमे एक मामला अभी तक दिल्ली हाई कोर्ट में लंबित है, अतः उनका सेवा-विस्तार गलत था।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending