ऑफ़बीट
गजब! हत्या की दोषी भेड़ को मिली तीन साल की सजा, मालिक पर जुर्माना
खार्तूम। कभी कभी कुछ ऐसी घटनाएं हो जाते हैं, जिसे सुनकर हंसी आती है और ताज्जुब भी होता है। ऐसा ही एक मामला अफ्रीकी देश साउथ सूडान से सामने आया है जहां एक अदालत ने भेड़ को हत्या का दोषी मानते हुए उसे तीन साल के लिए जेल भेज दिया।
भेड़ पर एक महिला को मारने का आरोप है। भेड़ ने उस महिला पर हमला कर दिया था जिससे वो बुरी तरह घायल हो गई थी और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
महिला की मौत के बाद पुलिस ने भेड़ को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। भेड़ मालिक को कोर्ट ने हत्या का दोषी नहीं माना लेकिन उसे भी मृतक परिवार को 5 गाय देने की सजा सुनाई गई।
रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला साउथ सुडान के रूंबेक ईस्ट काउंटी का है। जहाँ एक भेड़ ने महिला पर हमला कर दिया। महिला ने बचने की कोशिश की लेकिन भेड़ लगातार उसे अपने सिर से टक्कर मारकर गिराती रही।
भेड़ के हमले से महिला बुरी तरह घायल हो गई और उसकी कई हड्डियों में फ्रैक्चर आ गया। बाद में महिला की मौत हो गई। महिला का नाम एड्यू चैपिंग बताया जा रहा है जिसकी उम्र चालीस साल थी।
महिला की मौत के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने भेड़ को अरेस्ट कर कोर्ट के सामने पेश किया। जहां कोर्ट ने भेड़ को सजा सुनाई। अब भेड़ को तीन साल मिलिट्री कैंप में बंद रहना होगा।
वहीं कोर्ट ने भेड़ मालिक को हत्या के मामले में दोषी नहीं माना लेकिन उसे भी सजा दी गई। कोर्ट ने उसे जु्र्माना लगाते हुए कहा कि वह मृतक के परिवार को पांच गाय दे।
कोर्ट के इस आदेश को साउथ सुडान में ब्लड कंपनसेशन भी कहा जाता है। दूसरी ओर भेड़ जब अपनी सजा काटकर आएगी तो उसे भी मृतक परिवार को दे दिया जाएगा। क्योंकि वहां के कानून के अनुसार, अगर कोई जानवर किसी की हत्या कर देता है तो उसे हर्जाने के तौर पर पीड़ित परिवार को ही दे दिया जाता है।
ऑफ़बीट
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।
क्या है पूरा मामला?
एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।
परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।
जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल3 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन1 day ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस सीजन 18 अब अपने मजेदार मोड़ पर, इसी बीच चार लोग हुए नॉमिनेट
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हरदोई में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम-ऑटो की टक्कर में 10 की मौत
-
प्रादेशिक2 days ago
झारखंड राज्य आदिवासियों का है और वे ही इस पर शासन करेंगे: हेमंत सोरेन
-
मनोरंजन11 hours ago
ईशान खट्टर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड चांदनी के साथ डिनर डेट पर गए, मीडिया को देख चौंका कपल