Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

साइंस

आज आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा, ये चार होंगे सीधी लाइन में

Published

on

Amazing view will be seen in the sky today

Loading

नई दिल्ली। आज 7 दिसंबर का इंतजार भी दुनियाभर के स्पेस साइंटिस्ट बेसब्री से कर रहे थे क्योंकि आज आकाश में ऐसी गतिविधियां होगी, जो हमें हैरान कर सकती है। दरअसल, आज के दिन सूरज, धरती, चंद्रमा और मंगल ग्रह एक सीध में आ रहे हैं, जिससे आसमान में एक अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें

NASA ने शेयर की अद्भुत तस्वीर, एक ही फ्रेम में हैं पृथ्वी और चंद्रमा

AMU में 6 दिसंबर को मनाया गया काला दिवस, लगे ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे

यह नजारा आम लोगों के लिए भी खास होगा, जो लोग अक्सर रात में आसमान नहीं देखते, वो 7 दिसंबर 2022 को जरूर देखेंगे, क्योंकि उनके सामने होगा पूरी तरह से रोशन चंद्रमा और उसके ठीक पीछे मंगल ग्रह, जिसको खाली आंखों से भी देखा जा सकता है।

जैसा की ज्यादातर हम धरती से अपने उपग्रह चांद को ही देख पाते हैं, लेकिन किसी दूसरे ग्रह को देखना आसान नहीं होता है। इस 7 दिसंबर को यह संभव हो सकता है कि आप धरती से किसी दूसरे ग्रह का भी दीदार कर पाएं।

आज सूर्य, पृथ्वी, चांद और मंगल एक सीध में होंगे. इस दौरान आपको चांद के साथ मंगल के भी दर्शन हो सकते हैं। आज 7 दिसंबर 2022 को पूर्णिमा (Full Moon) है। इस दिन आप चंद्रमा के ऊपर बाएं तरफ देखेंगे तो आपको मंगल ग्रह चमकता हुआ दिखाई देगा।

अमेरिकी समय के अनुसार रात में 11.08 बजे तकरीबन उस समय भारत में 8 तारीख होगी तो यहां पर मंगल दिखने की संभावना 8 दिसंबर की रात में होगी। अब जब चंद्रमा के पीछे चमकदार नारंगी-पीले रंग का तारा दिखे तो असल में वो मंगल ग्रह होगा, जो सूरज की रोशनी में चमकता दिखेगा।

Amazing view will be seen in the sky today, Amazing view will be seen in the sky,

Continue Reading

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending