उत्तराखंड
देवभूमि उत्तराखंड में नहीं जीते तो जीत के कोई मायने नहींः शाह
पार्टी कार्यकर्ताओं के समर्पण से ही जीत मिलेगी
देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि यूपी और उत्तराखंड में एक साथ चुनाव होगा। यदि देवभूमि उत्तराखंड में भाजपा नहीं जीतती तो देश में अन्य जगह की जीत कोई मायने नहीं रखती और देवभूमि को जीतने का मूल मंत्र पार्टी कार्यकर्ताओं का समर्पण होगा।
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की प्रदेश सरकार पर भी जमकर प्रहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार ने आकाश से लेकर पाताल तक घोटाले किए हैं। नैनीताल रोड स्थित वाटिका बैंक्वेट हाल में रविवार को पार्टी की प्रांतीय परिषद बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने साफ कहा कि 2017 के उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव के लिए कहीं कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए पूर्व विधायकों के संबंध में उन्होंने साफ कहा कि भीतर-बाहर के झगड़े का कोई मतलब नहीं। 2017 में भाजपा उसी पर दांव खेलेगी जिसकी जीत सुनिश्चित लगेगी।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़कर आए इन पूर्व विधायकों को अपनाने में संकोच न करें। इन विधायकों ने भ्रष्टाचार का साथ न देने के लिए भाजपा का दामन थामा है।
शाह ने यह भी साफ कर दिया कि भाजपा की निगाह 2019 के लोकसभा चुनाव पर है और इस चुनाव में जीत की राह इन्हीं दो राज्यों से होकर गुजरती है। यहां नहीं जीतते हैं तो किसी जीत का महत्व नहीं रह जाता है।
नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए शाह ने आगामी चुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरा। उन्होंने कहा कि यहां बदरीनाथ, केदारनाथ और हरिद्वार में गंगा मैया के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में विपक्ष की कमजोरी या समाचार पत्रों के समर्थन से जीत नहीं मिलेगी बल्कि यहां जीत पार्टी कार्यकर्ताओं के समर्पण से मिलेगी। उन्होंने कहा कि देश में 1600 राजनीतिक दल हैं लेकिन भाजपा सबसे अलग है।
शाह ने बताया कि वह पहले गुजरात के नारायणपुरा अहमदाबाद के बूथ इंचार्ज थे। पार्टी में समर्पण भावना से काम करने पर उनको आज राष्ट्रीय अध्यक्ष का ओहदा मिला है।
एक घोड़े का उदाहरण देते हुए अमित शाह ने कहा कि जीत की नाल बूथ इंचार्ज को ठोकनी है। यदि नाल बूथ इंचार्ज ने ठोक दी तो जीत को कोई नहीं रोक सकता है। इस बीच, अमित शाह के कहने पर प्रांतीय परिषद के सदस्यों ने हाथ उठाकर समर्पण भाव से काम करने का संकेत दिया।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यदि आप लोग तैयार हैं तो पार्टी की जीत को कोई नहीं रोक सकता है। जीत मिलेगी तो पार्टी कार्यकर्ता का भी मान बढ़ेगा।
शाह ने कहा कि प्रांतीय कार्यकारिणी करीब 2000 की है। इसमें 2000 और जुड़ भी जाते हैं तो फर्क क्या पड़ता है। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनना जरूरी है।
मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि उनकी सरकार गरीबों और किसानों की सरकार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया में देश का मान बढ़ाया है।
यूएनओ से जुड़े दुनिया के 173 देशों ने भारत के योग का समर्थन किया। चीन से ज्यादा जीडीपी भारत की है। मुद्रा भंडार और विदेशी निवेश प्रधानमंत्री की नीतियों के चलते बढ़ी है। दो साल की सरकार के दौरान चुनाव में महाराष्ट्र और आसाम में पहली बार पार्टी के सीएम बने।
जम्मू-कश्मीर में पहली बार भाजपा का उप मुख्यमंत्री बना। हरियाणा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में जीत हासिल हुई। अब उत्तराखंड की बारी है। उन्होंने कहा कि बिहार और दिल्ली में बेशक चुनाव हारे पर भाजपा का वोट प्रतिशत घटा नहीं।
उत्तराखंड
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का किया उद्घाटन
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का उद्घाटन किया। नीति आयोग, सेतु आयोग और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से राजधानी देहरादून में दून विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कौशल एवं रोज़गार सम्मलेन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं प्रदेश के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतर रोजगार मुहैया कराने की दिशा में सकारात्मक कदम उठा रही है।
कार्यक्रम में कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इसे सरकार की ओर से युवाओं के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के तमाम बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना है। मुख्यमंत्री ने कहा, “निश्चित तौर पर इस कार्यशाला में जिन विषयों पर भी मंथन होगा, उससे बहुत ही व्यावहारिक चीजें निकलकर सामने आएंगी, जो अन्य युवाओं के लिए समृद्धि के मार्ग प्रशस्त करेगी। हमें युवाओं को प्रशिक्षण देना है, जिससे उनके लिए रोजगार की संभावनाएं प्रबल हो सकें, ताकि उन्हें बेरोजगारी से निजात मिल सके।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में स्किल डेवलपमेंट का विभाग खोला था, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके। इसके अलावा, वो रोजगार खोजने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बनें। अगर प्रदेश के युवा रोजगार देने वाले बनेंगे, तो इससे बेरोजगारी पर गहरा अघात पहुंचेगा। ” उन्होंने कहा, “हम आगामी दिनों में अन्य रोजगारपरक प्रशिक्षण युवाओं को मुहैया कराएंगे, जो आगे चलकर उनके लिए सहायक साबित होंगे।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख