मनोरंजन
अमिताभ के 6 सवालों ने बदली ठेला चलाने वाले की बेटी की जिंदगी, बनीं लखपति
मुंबई। अमिताभ बच्चन का मशहूर गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 10वां सीजन शुरु हो चुका है। इस शो को पहले के सीजन की तरह ही दर्शकों से प्यार मिल रहा है। शो के तीसरे एपिसोड में टीचर्स डे के मौके पर केबीसी में एक ऐसे कंटेस्टेंट ने पार्टीसिपेट किया जिसके संघर्ष के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
केबीसी के तीसरे एपिसोड में पंजाब के अमृतसर की रहने वाली प्रोफेसर किरण ने हिस्सा लिया। किरण की निजी जिंदगी काफी कठिनाइयों के बीच गुजरी है। उनके पिता हाथ ठेला चलाते हैं। इन कठनाईयों के बीच किरण के इरादे कभी पस्त नहीं हुए और उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की। किरण आज प्रोफेसर हैं और बच्चों को पढ़ा रही हैं।
किरण ने केबीसी गेम शो में 1.6 लाख जीते इस दौरान उन्होंने अपने सारे लाइफ लाइन यूज कर लिए थे। इसके बाद जो सवाल अमिताभ ने पूछा उसका उत्तर उन्हें नहीं आया और उन्होंने खेल को छोड़ना ही बेहतर समझा। किरण से पूछा गया था कि दुनिया में कौन सी बीमारी है जो पूरी तरह खत्म हो गई है। इस सवाल का सही जवाब चेचक था। जो किरण को नहीं पता था।
किरण के पिता के संघर्ष के बारे में जानकर अमिताभ बच्चन ने उनकी मेहनत को सलाम करते हुए कहा कि गांधी जी ने कहा था कि ‘अगर एक बेटे को को पढ़ाया तो केवल वहीं पढ़ेगा जबकि अगर आप एक बेटी को शिक्षित करोगे तो उससे पूरा परिवार शिक्षित होगा।’
किरण के पिता से अमिताभ बच्चन ने कहा कि ‘आपको मैं प्रणाम करता हूं। देश के लिए आप बहुत बड़ा उदाहरण हैं। आपकी यह सोच पूरे देश में फैलाने की जरूरत है। आपकी बेटी किरण एक जिमनास्ट भी हैं यह देश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।’ अमिताभ की बात सुनकर किरण के पिता भी भावुक हो गए।
आपको बता दें कि किरण नेशनल लेवल की जिमनास्ट भी रह चुकी हैं। इस समय वो अमृतसर शहीद दर्शन सिंह फेरूमान मेमोरियल कॉलेज फॉर वूमेन में फिजिकल एजूकेशन के प्रोफेसर के रुप में कार्यरत हैं। किरण पढ़ाने के साथ पीएचडी की पढा़ई कर रही हैं। एक जिमनास्ट होने की वजह से उन्हें पढ़ाई में कई रियायतें मिलीं हैं।
नेशनल
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.
यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.
पीएम मोदी ने ली जानकारी
मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है
-
लाइफ स्टाइल17 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल23 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश19 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद23 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
ऑफ़बीट23 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
नेशनल20 hours ago
कांग्रेस की शिकायत के बाद चुनाव आयोग का एक्शन, महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला हटाई गईं