मनोरंजन
अमिताभ बच्चन ने की बेटे अभिषेक की तारीफ, ट्वीट कर लिखा-‘तुम मेरे उत्तराधिकारी हो’
अभिषेक बच्चन की अपकमिंग दसवीं का ट्रेलर रिलीज होने के बाद उनके पिता अमिताभ बच्चन का ट्वीट चर्चा में है। इसमें उन्होंने अभिषेक की तारीफ की है। साथ ही पिता हरवंश राय बच्चन की लाइनें लिखते हुआ घोषणा की है कि अभिषेक उनके उत्तराधिकारी हैं। बिग बी ने दसवीं का ट्रेलर भी पोस्ट किया है। फिल्म दसवीं में अभिषेक बच्चन के साथ यामी गौतम और निम्रत कौर भी हैं। ट्रेलर रिलीज होने के बाद लोग अभिषेक की तारीफ कर रहे हैं। उनके फैन्स को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। अमिताभ बच्चन के ट्वीट पर लोग तरह-तरह का रिऐक्शन दे रहे हैं।
अभिषेक तुम मेरे उत्तराधिकारी हो
अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं के चर्चे हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैन्स उनकी तारीफ कर रहे हैं। वहीं उनके पिता अमिताभ बच्चन को भी अपने बेटे पर प्राउट फील हो रहा है। उन्होंने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर फिल्म के ट्रेलर पोस्ट करके मैसेज लिखे हैं। उनका ट्विटर का पोस्ट वायरल है। इसमें उन्होंने लिखा है, मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं हंगे जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे… हरिवंश राय बच्चन। अभिषेक तुम मेरे उत्तराधिकारी हो- बस कह दिया तो कह दिया।
बच्चों की तरक्की देती है खुशी
अमिताभ बच्चन के ट्वीट पर कई लोगों ने अभिषेक की तारीफ की है। एक यूजर ने ये भी लिखा है कि बेटी उत्तराधिकारी क्यों नहीं। अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर अभिषेक का जवाब है, लव यू पा। हमेशा और हमेशा। बिग बी ने अपने ब्लॉग में मन की बातें लिखी हैं, किसी भी पिता के लिए अपने बच्चों की तरक्की और अपने नाम को रोशन करते देखना खुशी का पल होता है। अभिषेक का पिता कहलाना खुशी देता है। मैं बहुत गर्व से कहता हूं कि अभिषेक मेरे उत्तराधिकारी हैं। अलग रोल करने के लिए उनकी लगातार कोशिशें और इन्हें निभाना सिर्फ चैलेंज ही नहीं बल्कि सिनेमा की दुनिया को आइना दिखाने जैसा है।
मनोरंजन
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
मुंबई। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल गड़ा का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स छापी गईं, जिनमें दावा किया गया कि शो के सेट पर उनके और असित मोदी के बीच झगड़ा हुआ। फिलहाल अब दिलीप जोशी ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और खुलासा करते हुए बताया है कि इस पूरे मामले की सच्चाई क्या है। अपने 16 साल के जुड़ाव को लेकर भी दिलीप जोशी ने बात की और साफ कर दिया कि वो शो छोड़कर कहीं नहीं जा रहे और ऐसे में अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।
अफवाहों पर बोले दिलीप जोशी
दिलीप जोशी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा, ‘मैं बस इन सभी अफवाहों के बारे में सब कुछ साफ करना चाहता हूं। मेरे और असित भाई के बारे में मीडिया में कुछ ऐसी कहानियां हैं जो पूरी तरह से झूठी हैं और ऐसी बातें सुनकर मुझे वाकई दुख होता है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है जो मेरे और लाखों प्रशंसकों के लिए बहुत मायने रखता है और जब लोग बेबुनियाद अफवाहें फैलाते हैं तो इससे न केवल हमें बल्कि हमारे वफादार दर्शकों को भी दुख होता है। किसी ऐसी चीज के बारे में नकारात्मकता फैलते देखना निराशाजनक है जिसने इतने सालों तक इतने लोगों को इतनी खुशी दी है। हर बार जब ऐसी अफवाहें सामने आती हैं तो ऐसा लगता है कि हम लगातार यह समझा रहे हैं कि वे पूरी तरह से झूठ हैं। यह थका देने वाला और निराशाजनक है क्योंकि यह सिर्फ हमारे बारे में नहीं है – यह उन सभी प्रशंसकों के बारे में है जो शो को पसंद करते हैं और ऐसी बातें पढ़कर परेशान हो जाते हैं।’
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़2 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख