Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

जब फिल्म 102 नॉट आउट के लिए 103 साल की महिला ने अमिताभ को दी शुभकामनाएं

Published

on

Loading

बहुत जल्द अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की फिल्म 102 नॉट आउट आने वाली है, जिसमें अमिताभ बच्चन ने 102 साल के बुज़ुर्ग का किरदार निभाया है। इसको लेकर एक 103 तीन साल की महिलाने एक वीडियो के जरिये उनकी फिल्म को शुभकामनाएं दी हैं। इस वीडियों को अमिताभ बच्चन ने अपने फेसबुक एकाउंट पर शियर किया है।

102 Not Out

FB 1991 – Thank you dear Lady , and may God bless you for your wishes ..

Gepostet von Amitabh Bachchan am Sonntag, 29. April 2018

वीडियो में 103 साल की महिला कह रही है, ”हैलो अमिताभ बच्चन। 102 नॉट आउट के लिए गुड लक। मैं 103 नॉट आउट हूं।” इस वीडियो को साझा करते हुए बिग बी ने लिखा, “दिल को छू जाने वाला संदेश इस खूबसूरत महिला की ओर से। भगवान आपको हमेशा खुश रखे। धन्यवाद”

यह फिल्म 4 मई को रिलीज होने वाली है। बिग बी की इस फिल्म को बॉलीवुड स्टार्स से काफी समर्थन मिल रहा है। निर्देशक उमेश शुक्ला की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के बेटे का किरदार ऋषि कपूर निभा रहे हैं। फिल्म में अमिताभ 102 तो ऋषि कपूर 75 वर्षीय बेटे के कैरेक्टर में दिखेंगे। फिल्म में ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन 27 साल बाद बड़े पर्दे पर फिर से एक साथ दिखाई देंगे, लेकिन दोनों दिग्गजों ने अपने बीच कभी अंतर महसूस नहीं किया।

मनोरंजन

असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात

Published

on

Loading

मुंबई। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल गड़ा का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स छापी गईं, जिनमें दावा किया गया कि शो के सेट पर उनके और असित मोदी के बीच झगड़ा हुआ। फिलहाल अब दिलीप जोशी ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और खुलासा करते हुए बताया है कि इस पूरे मामले की सच्चाई क्या है। अपने 16 साल के जुड़ाव को लेकर भी दिलीप जोशी ने बात की और साफ कर दिया कि वो शो छोड़कर कहीं नहीं जा रहे और ऐसे में अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।

अफवाहों पर बोले दिलीप जोशी

दिलीप जोशी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा, ‘मैं बस इन सभी अफवाहों के बारे में सब कुछ साफ करना चाहता हूं। मेरे और असित भाई के बारे में मीडिया में कुछ ऐसी कहानियां हैं जो पूरी तरह से झूठी हैं और ऐसी बातें सुनकर मुझे वाकई दुख होता है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है जो मेरे और लाखों प्रशंसकों के लिए बहुत मायने रखता है और जब लोग बेबुनियाद अफवाहें फैलाते हैं तो इससे न केवल हमें बल्कि हमारे वफादार दर्शकों को भी दुख होता है। किसी ऐसी चीज के बारे में नकारात्मकता फैलते देखना निराशाजनक है जिसने इतने सालों तक इतने लोगों को इतनी खुशी दी है। हर बार जब ऐसी अफवाहें सामने आती हैं तो ऐसा लगता है कि हम लगातार यह समझा रहे हैं कि वे पूरी तरह से झूठ हैं। यह थका देने वाला और निराशाजनक है क्योंकि यह सिर्फ हमारे बारे में नहीं है – यह उन सभी प्रशंसकों के बारे में है जो शो को पसंद करते हैं और ऐसी बातें पढ़कर परेशान हो जाते हैं।’

Continue Reading

Trending