Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

करोड़पति चपरासी के घर ACB की रेड, करोड़ों की गैरकानूनी संपत्ति का हुआ खुलासा

Published

on

Loading

किसी भी विभाग का चपरासी अपने वेतन में से कितने रुपए बचा सकता है। अगर मैं आपसे कहूं कि एक चपरासी ऐसा है जिसके पास करोड़ों की संपत्ति है तो शायद आप भरोसा नहीं करेंगे, लेकिन ये सच है। आंध्र प्रदेश के ट्रांसपोर्ट विभाग में कार्यरत एक ऑफिस अटेंडेंट को मंगलवार को एंटी करप्शन ब्यूरो ने नेल्लोर से गिरफ्तार कर लिया। अटेंडेंट पर आरोप है कि उसके नाम पर 10 करोड़ से अधिक की गैरकानूनी संपत्ति है।

55 वर्षीय के. नरसिम्हा रेड्डी नेल्लोर में डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के यहां ऑफिस अटेंडेट का काम करता था। ACB का ध्यान उसपर तब गया जब उसने 40 हजार प्रति माह से भी कम की तनख्वाह होने के बावजूद उसने अपना 18वां जमीन का प्लॉट खरीदा।

रेड्डी जांच के दायरे में पहली बार तब आया जब उसने 7 किग्रा से अधिक के चांदी के सामानों का ऑर्डर दिया और विजयवाड़ा के शोरूम से सोने के गहने भी खरीदे। मंगलवार को अफसरों ने उसके नेल्लोर स्थित मकान पर छापा मरा जहां से उन्हें 18 प्लॉट के कागजात मिले जो उसके, उसकी पत्नी के और रिश्तेदारों के नाम पर रजिस्टर्ड थे।

अफसरों ने 7.70 लाख कैश भी बरामद किया जबकि बैंक में 20 रु, दो किलोग्राम सोना, एक करोड़ से अधिक की LIC और 50 एकड़ कृषि योग्य भूमि के बारे में जानकारी मिली। उसने जो भी आवासीय प्लॉट खरीदे वो 250 वर्ग गज से अधिक के थे। नरसिम्हा रेड्डी ने 22 अक्टूबर, 1984 को एक अटेंडेंट की सरकरी नौकरी शुरु की थी। उस वक्त उसकी तनख्वाह 650 रु प्रति माह थी, वो नेल्लोर के उसी ऑफिस में 34 साल से नौकरी कर रहा है। उसने लोगों का काम करने के बदले घुस लेने के आरोपों को खारिज किया है।

अफसर के मुताबिक, उसने नेल्लोर में 1992 से प्लॉट खरीदने शुरू कर दिए थे। वो 3,300 वर्ग फीट की बिल्डिंग में एमवी अग्रहरम में रहता है। उन 18 आवासीय प्लॉट्स और खेती योग्य 50 एकड़ जमीन की बाजार में कीमत लगभग 10 करोड़ हो सकती है।

Continue Reading

नेशनल

गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।

कहां-कितना है एक्यूआई

अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।

Continue Reading

Trending