Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

अनु मलिक को मिली बड़ी राहत, MeToo केस हुआ बंद

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार अनु मलिक को यौन उत्पीड़न केस में आंशिक रूप से राहत मिल गई है। अनु मलिक के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिलने की वजह से केस बंद कर दिया गया है। यह केस नेशनल कमिशन फॉर वीमेन (NCW) संभाल रहीं थी और सबूतों के अभाव में केस को टेंपररी बेसिस पर बंद कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक NCW  की अंडर सेक्रेटरी भरनाली शोम ने 3 जनवरी 2020 को माधुरी मल्होत्रा (हेड, स्टैंर्ड्डस एंड वप्रैक्ट‍िसेज, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) को एक लेटर लिखा था। इस लेटर में उन्होंने सोना महापात्रा के ट्वीट को मेंशन किया था। ट्वीट के मुताबिक कई महिलाओं द्वारा यौन उत्पीड़न की गवाही देने के बावजूद अनु मलिक को नेशनल टेलीविजन पर ब्रॉडकास्ट किए जाने वाले यंगस्टर्स के शो का जज बनाया गया है।

लेटर में आगे लिखा था, ‘इस मामले में  6 दिसंबर 2019 को आपका जवाब आयोग को मिल चुका है। उपरोक्त के मद्देनजर, शिकायतकर्ता की ओर से कम्युनिकेशन की कमी और पर्याप्त सबूत नहीं मिलने के कारण आयोग ने केस बंद कर दिया है।’

मुंबई मिरर से बात करते हुए NCW की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने कहा कि उन्होंने शिकायतकर्ता को इस बारे में लिखा था। शिकायतकर्ता ने जवाब में लिखा कि वे इस वक्त ट्रैवल कर रही हैं और वापस लौटने पर वे मिलेंगी।

आयोग ने 45 दिनों तक उनका इंतजार किया और डॉक्यूमेंट्स की मांग की, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया। शिकायतकर्ता ने अनु मलिक के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाली जिन अन्य महिलाओं का जिक्र किया था उनकी ओर से भी कोई जवाब नहीं मिला।

 

मनोरंजन

‘सिंघम अगेन’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, जाने अब तक कितने करोड़ कमा चुकी है फिल्म

Published

on

By

Loading

मुंबई। एक नवंबर को सिनेमाघरों में ‘सिंघम अगेन’ रिलीज हुई है। अजय देवगन और करीना कपूर इस फिल्म में लीड रोल निभाते नजर आए। वहीं अर्जुन कपूर फिल्म में लीड विलेन के किरदार में थे। इसी फिल्म में अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ जैसे बड़े सितारे भी कई कैमियो रोल्स में दिखे। इसके अलावा रवि किशन, श्वेता तिवारी और दयानंद शेट्टी भी फिल्म में सपोर्टिंग किरदार निभाते नजर आए। फिल्म ने पहले दिन ही बंपर ओपनिंग की और तीन दिनों में ही 125.20 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पूरा कर लिया।

125 करोड़ की कमाई

एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में बाजीराव सिंघम का किरदार निभाकर छा गए हैं. फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज मिले हैं और ऑडियंस भी थिएटर्स में फिल्म का जमकर लुत्फ उठा रही है. बॉक्स ऑफिस पर ‘सिंघम अगेन’ की कमाई से भूचाल आ गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ ने दो दिनों में 125.20 करोड़ रुपये का ताबड़तोड़ बिजनेस कर लिया है.

रोहित शेट्टी ने बनाया टॉप रिकॉर्ड

डायरेक्टर रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की लेटेस्ट फिल्म ‘सिंघम अगेन’ ने वीकेंड में ताबड़तोड़ कमाई की है और अजय के करियर को एक नया टॉप मोमेंट दे दिया है. पूरे कॉप यूनिवर्स को साथ लेकर आई ‘सिंघम अगेन’ ने अजय देवगन के साथ-साथ डायरेक्टर रोहित शेट्टी को भी टॉप रिकॉर्ड बनाकर दिया है.

Continue Reading

Trending