Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

जो भी भारत में पैदा हुआ, वह हिंदू है: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

Published

on

Governor Arif Mohammad Khan

Loading

तिरुवनंतपुरम। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने हिंदू सम्मेलन के दौरान कहा कि जो भी भारत में पैदा हुआ, यहां का खाना खाता और यहां की नदियों का पानी पीता है वह हिंदू है। उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खान के शब्दों को याद करते हुए यह बात कही।

आरिफ मोहम्मद खान ने सर सैयद खान के शब्दों का हवाला देते हुए कहा कि एक दशक पहले आर्य समाज की बैठक के दौरान उन्होंने खुद को हिंदू कहने का आग्रह किया था। राज्यपाल ने कहा, सर सैयद अहमद खान का मानना था कि हिंदू एक धार्मिक शब्द नहीं है। वह इसे एक भौगोलिक शब्द मानते थे।

आपको मुझे हिंदू कहना चाहिए

आरिफ मोहम्मद खान ने आगे कहा कि सर सैयद अहमद खान ने आर्य समाज के लोगों से कहा था कि आपको मुझे हिंदू कहना चाहिए, क्योंकि हिंदू एक भौगोलिक शब्द है और जो भी भारत में पैदा हुआ, वह हिंदू कहलाने का हकदार है।

उन्होंने आगे कहा कि औपनिवेशिक युग के दौरान हिंदू, मुस्लिम और सिख जैसी शब्दावली का उपयोग करना बिल्कुल ठीक था क्योंकि अंग्रेजों ने नागरिकों के सामान्य अधिकारों को तय करने के लिए समुदायों को आधार बनाया था।

सरकार उत्पीड़न के शिकार लोगों के लिए दरवाजे खोल रही

कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने आरोप लगाया कि केरल राज्य में यह महसूस कराने की साजिश चल रही है कि यह कहना गलत है कि मैं हिंदू हूं।

उन्होंने कहा कि आजादी से पहले भी सनातन धर्म में विश्वास रखने वाले सभी राजा व शासक खुले दिल से सभी धार्मिक समूहों को स्वीकार करते थे। ठीक उसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पड़ोसी देशों में उत्पीड़न के शिकार लोगों के लिए दरवाजे खोल रही है।

Continue Reading

नेशनल

अवध ओझा ने केजरीवाल को बताया भगवान कृष्ण का अवतार, कहा- समाज के कंस उनके पीछे पड़े हुए हैं

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और मशहूर शिक्षक अवध ओझा ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को भगवान कृष्ण का अवतार बताया है। अवध ओझा ने कहा कि जब भी कोई समाज में बदलाव लाने की कोशिश करता है, खासकर जब वे गरीबों के लिए मसीहा बनने की कोशिश करते हैं तो सामाजिक ‘कंस’ (बुरी ताकतें) उनके पीछे आ जाती हैं। बता दें कि अभी हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए अवध ओझा को पटपड़गंज विधानसभा से टिकट मिला है।

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल तो भगवान कृष्ण हैं। जिनके पीछे समाज के कंस पड़े हुए हैं। ये लोग नहीं चाहते हैं कि गरीबों का भला हो। केजरीवाल गरीबों के लिए काम करें। उन्हें डर है कि कहीं 2029 के चुनाव में अरविंद केजरीवाल भारत के प्रधानमंत्री न बन जाएं। अरविंद केजरीवाल तो निश्चित रूप से भगवान हैं। मैं तो कह ही चुका हूं कि वह भगवान कृष्ण के अवतार हैं।

बता दें कि अवध ओझा पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है। वह एक भारतीय यूपीएससी कोच, यूट्यूबर, और शिक्षक हैं। इनका संबंध यूपी के गोंडा जिले से हैं। यूपीएससी ने निराशा मिलने पर इन्होंने इलाहाबाद में कोचिंग में पढ़ाना शुरू किया। कोविड में जब ऑफलाइन क्लासेज बंद हो गई थी, तब अपने अलग शिक्षण शैली के कारण काफी तेजी से यूट्यूब पर पॉपुलर हो गए। अभी हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने उन्हें पटपड़गंज विधानसभा से चुनावी मैदान में उतारा है। इससे पहले इस सीट पर मनीष सिसोदिया थे।

Continue Reading

Trending