ऑफ़बीट
‘धड़क’ देखने के बाद अर्जुन ने किया ट्वीट, जाह्नवी को बताया ‘स्पीचलेस’ लेकिन ईशान को ‘साधारण’?
मुंबई। 20 जुलाई को जाह्नवी कपूर की डेब्यू और ईशान खट्टर की दूसरी फिल्म ‘धड़क’ रिलीज़ हुई। पूरे बॉलीवुड ने एक सुर में इस फिल्म के दोनों अदाकारों के अभिनय की तारीफ़ की। इसी क्रम में जाह्नवी कपूर के भाई और एक्टर अर्जुन कपूर ने भी एक ट्वीट कर फिल्म के बारे अपनी राय रखी और जाह्नवी की जमकर तारीफ़ की। उन्होंने ईशान की तारीफ़ भी ‘साधारण’ बोल के की। फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद जाह्नवी अपनी मां को याद करके इमोशनल हो गईं और खुद पर काबू नहीं रख पाई। वो अपने भाई अर्जुन कपूर और पापा बोनी कपूर को गले लगाकर रोने लगीं।
It’s out today #Dhadak !!! @ShashankKhaitan has made a heart warming & yet gut wrenching love story….he’s handled the 2 Of them so deftly. Ishan u have nailed the simplicity & energy of a young kid who just sees purity in love Janhvi u left me speechless so bloody proud of u…
— Arjun Kapoor (@arjunk26) July 20, 2018
ट्वीट करते हुए अर्जुन कपूर ने लिखा- ”धड़क आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। शशांक खेतान ने एक दिल जीतने वाली लव स्टोरी पेश की है। उन्होंने अपनी फिल्म में दो नए कलाकारों को बेहतरीन ढंग से दिखाया है। ईशान तुमने एक साधारण और एनर्जेटिक नौजवान का रोल बखूबी निभाया है। जाह्नवी तुमने मुझे निशब्द कर दिया है। मुझे तुम पर बहुत ज्यादा गर्व है।”
बॉलीवुड सेलेब्स ने जाह्नवी की डेब्यू फिल्म को हिट करार दिया है। ट्विटर पर सोनम कपूर, माधुरी दीक्षित, नेहा धूपिया, अनिल कपूर, अर्जुन बिजलानी समेत सेलेब्रिटीज ने फिल्म की तारीफ की है। जाह्नवी बुधवार रात हुई धड़क की स्पेशल स्क्रीनिंग में अपने साथ श्रीदेवी की तस्वीर ले गई थीं। जाह्नवी फिल्म की स्क्रीनिंग पूरी होने के बाद खुद को संभाल नहीं पाईं और अपने भाई अर्जुन कपूर और पापा बोनी कपूर के गले लगकर रोने लगीं।
ऑफ़बीट
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।
क्या है पूरा मामला?
एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।
परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।
जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।
-
लाइफ स्टाइल6 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल12 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश8 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद13 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
ऑफ़बीट13 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में