Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

सत्येंद्र जैन की तबीयत ख़राब, केजरीवाल बोले- भले इंसान को तानाशाह मारने पर तुला है

Published

on

arvind Kejriwal on Satyendar Jain illness

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को आज गुरुवार को एक बार फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जेल प्रशासन के अनुसार जैन जेल के बाथरूम में फिसलकर गिर गए थे। सामान्य कमजोरी की शिकायत पर उन्हें जेल के अस्पताल में निगरानी के लिए रखा गया था।

पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन जो बीते 9 महीने से ज्यादा वक्त से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। अब इसी को लेकर आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार पर हमलावर है। आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे तानाशाही बताया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘जो इंसान जनता को अच्छा इलाज और अच्छी सेहत देने के लिए दिन-रात काम कर रहा था, आज उस भले इंसान को एक तानाशाह मारने पर तुला है। उस तानाशाह की एक ही सोच है- सबको खत्म कर देने की, वो सिर्फ “मैं” में ही जीता है। वो सिर्फ खुद को ही देखना चाहता है।’

केजरीवाल ने आगे लिखा, ‘भगवान सब देख रहे हैं, वो सबके साथ न्याय करेंगे। ईश्वर से सत्येंद्र जी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। भगवान उन्हें इन विपरीत परिस्थितियों से लड़ने की शक्ति दें।’

खेल-कूद

IND VS AUS: शतक जड़कर नितीश रेड्डी ने तोड़ा 76 साल पुराना रिकॉर्ड, खास अंदाज में किया सेलिब्रेट

Published

on

Loading

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे नीतीश रेड्डी ने शतक जड़कर इतिहास रच दिया। वे ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 76 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। नीतीश ने 21साल, 216 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सेंचुरी जड़ने का कमाल किया। उन्होंने दत्तू फडकर को पछाड़ा, जिन्होंने 1948 में एडिलेड में 22 साल 46 दिन की उम्र में टेस्ट सेंचुरी लगाई थी। इसी के साथ उन्होंने दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और ऋषभ पंत के क्लब में भी एंट्री मारी।

नीतीश ने अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा। नीतीश रेड्डी जब बल्लेबाजी के लिए आए थे उस समय भारतीय टीम मैच में पीछे थी, लेकिन युवा ऑलराउंडर ने शानदार पारी खेलकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया है। नीतीश शेट्टी जिस वक्त अपना पहला टेस्ट शतक बना रहे थे उस वक्त उनके पिता भी स्टेडियम में मौजूद थे। उनकी आंख से खुशी के आंसू छलक पड़े। शतक लगाने के बाद नीतीश रेड्डी ने अनोखे अंदाज में सेलिब्रेशन मनाया।

127 रन की पार्टनरशिप

ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे मेलबर्न टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआत बिलकुल भी अच्छी नहीं रही। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम ने 474 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाए। फिर भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए आई, तो विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे बड़े-बड़े खिलाड़ी सस्ते में आउट हो गए।

रवींद्र जडेजा जब आउट हुए, तब भारत का स्कोर 221/7 रनों का था और टीम इंडिया पर फॉलोऑन खेलने का खतरा था। मगर, वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी ने मिलकर 8वें विकेट के लिए 127 रनों की पार्टनरशिप बनाई। इस पार्टनरशिप ने टीम इंडिया को उस मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला और मैच में वापसी कराई है।

Continue Reading

Trending