Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी के लिए किए ऐसे शब्दों का प्रयोग, जानकर हर कोई हो जाएगा हैरान!

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भाजपा के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। केजरीवाल ने मोदी सरकार पर संगीन आरोप लगाए हैं।

केजरीवाल ने प्रधानमन्त्री मोदी और अमित शाह की जोड़ी पर सवाल उठाते हुए उन्हें तानाशाह घोषित कर दिया। अरविन्द केजरीवाल का कहना है कि मोदी और शाह ने मिलकर देश की शांति भंग कर रखी है।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होनें कहाँ की मोदी और शाह ने मिलकर देश को धर्म और जाति के नाम पर बाँट दिया है। मोदी-शाह ने 5 साल के अंदर देश का बेड़ा गर्क कर दिया।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 70 साल से जो काम पाकिस्तान नहीं कर पाया वो काम 5 साल में मोदी-शाह की जोड़ी ने कर दिखाया है। केजरीवाल ने मोदी पर पुलवामा हमले को लेकर राजनीती करने का आरोप तक लगा दिया साथ ही ये भी कहा की मोदी सरकार ने पाकिस्तान को गलत मैसेज दिया है जिस वजह से पाकिस्तान को लगता है की हम उससे डरते है।

उन्होनें कहा कि पाकिस्तान बार-बार भारत का अपमान करता आ रहा है। प्रधानमंत्री को पुलवामा हमले के खिलाफ पाकिस्तान पर सख्त एक्शन लेना चाहिए जिससे पाकिस्तान भारत की तरफ आंख उठाकर भी ना देख सके। पाकिस्तान को 10 गुना कीमत चुकानी पड़े। हमारे 40 जवानो के बदले पाक के 400 आतंकी मरने चाहिए।

अमित शाह के बयान का हवाला देते हुए केजरीवाल ने कहा कि शाह कहते है अगर 2019 में भाजपा जीत गयी तो हम 2050 तक सत्ता में राज करेंगे। इसका मतलब शीशे की तरह साफ़ है कि यह लोग संविधान को बदलकर तानाशाही ला देंगे ताकि कोई और सत्ता में आ ही न सके। अब देखना ये होगा की केजरीवाल के इस बयान का मोदी सरकार कैसे जवाब देती है।

Edited by -मानसी शुक्ला

 

नेशनल

जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली

Published

on

Loading

जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पिछले 30 दिनों में घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.

घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूरों को गोली मारी जाने की घटना के बाद पूरे बडगाम इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.

सूत्रों ने बताया, जम्मू और कश्मीर (जेके) के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों की गोलीबारी में दो गैर-स्थानीय लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. समय रहते इलाज कर डॉक्टरों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. उनके प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मगाम इलाके के पास माझामा गांव में हुई.

मिली सूचना के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि आतंकी अभी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर हैं. सुरक्षा बल उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे में जुटे हुए हैं. बडगाम के हर इलाके में आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

Continue Reading

Trending