Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

बीबीवीए लीग में एटलेटिको शीर्ष पर, मेड्रिड व बार्सिलोना को आसान जीत

Published

on

Loading

मेड्रिड स्पेन के बीबीवीए प्रीमियर लीग में एटलेटिको मेड्रिड शीर्ष पर बना हुआ है, जबकि रियल मेड्रिड और एफसी बार्सिलोना को रविवार को हुए मुकाबलों में आसान जीत मिली।एटलेटिको ने रविवार को हुए मैच में लास पामास को 3-0 से मात दी। फेलिप लुइस ने मुकाबले के 17 मिनट बाद ही पहला गोल दागा था।  एटलेटिको को हराने के पामास को काफी संघर्ष किया, लेकिन इसके उलट एटलेटिको ने अवसरों का फायदा उठाते हुए गोल दागे और जीत हासिल की।

लीग में रविवार को हुए अन्य मुकाबलों में जहां एक ओर बार्सिलोना ने एथलेटिक बिलबाओ को 6-0 से मात दी, वहीं रियल मेड्रिड ने गिजॉन को 5-1 से हराया।  बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी नेमार और मेसी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। बिलबाओ में होने वाले किग्स कप क्र्वाटर फाइनल मुकाबले में एटलेटिको का सामना एक बार फिर एथलेटिक क्लब से होगा।

खेल-कूद

विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने 16 साल के करियर में विराट इतने आगे निकल गए हैं कि उनके रिकार्ड्स को तोड़ना लगभग नामुमकिन सा लगता है। आज विराट के जन्मदिन के मौके पर हम आपको ऐसी बात बताने जा रहे हैं जो आपने शायद पहले कभी नहीं सुनी होगी। आज हम आपको बताएंगे कि मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों को डराने वाले विराट किससे डरा करते थे।

आपको जानकर हैरानी होगी कि मैदान पर रिकॉर्ड्स के अंबार लगाने वाले विराट कोहली ने केवल 12वीं तक की ही पढ़ाई की है। क्रिकेट के प्रति दीवानगी के चलते उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। विराट ने दिल्ली की ‘विशाल भारती पब्लिक स्कूल’ से पढ़ाई की है। स्कूल की वेबसाइट में भी एल्युमनाई में कोहली का जिक्र है और उनकी तस्वीरें भी लगा रखी है।

दिल्ली के जानेमाने स्कूल में से एक इस स्कूल को कई अवार्ड मिल चुके हैं। विराट का फेवरेट सब्जेक्ट हिस्ट्री था। विराट हमेशा से ही अतीत की बातें सीखने के लिए उत्सुक रहते थे। मैथ्स एक ऐसा सब्जेक्ट था जिसके बारे में सुनकर विराट के पसीने छूट जाते थे। कहा जाता है कि एक बार विराट को मैथ्स में 100 में केवल 3 ही मार्क्स मिले थे।

विराट कोहली की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने 2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीती थी। यह टूर्नामेंट मलेशिया में खेला गया था। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर कोहली ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

 

Continue Reading

Trending