Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

कैनबरा एक दिवसीय : ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला

Published

on

Loading

कैनबरा| ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने मानुका ओवल मैदान पर बुधवार को भारत के साथ खेले जा रहे चौथे एक दिवसीय मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। पांच मैचों की यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया पहले ही 3-0 से जीत चुका है। इस मैच के लिए भारत ने एक परिवर्तन किया है। बारिंदर सरन की जगह भुवनेश्वर कुमार को अंतिम एकादश में जगह मिली है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने दो बदलाव किए हैं। स्कॉट बोलैंड की जगह नेथन लॉयन को टीम में जगह मिली है, जबकि डेविड वॉर्नर ने शॉन मार्श की जगह टीम में वापसी की है। बच्चे के जन्म के कारण वह ब्रिस्बेन और मेलबर्न में नहीं खेल सके थे।

टीमें :

ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच, जॉर्ज बेली, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, जॉन हेस्टिंग्स, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), जेम्स फॉल्कनर, नेथन लॉयन, कैनी रिचर्डसन।

भारत : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), गुरकीरत मान, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा, ऋषि धवन।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending