Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलियाई एयरलाइंस ने ऑस्कर ट्राफियों की आवभगत की

Published

on

Loading

285f16331913e65ac5c11b9c1173435e

केनबरा। ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय एयरलाइंस क्वान्टास ने रविवार रात लॉस एंजेलिस में आयोजित ऑस्कर समारोह में जीती गईं ऑस्कर ट्रॉफियों की ऑस्ट्रेलिया वापसी के सफर में विशेष मेहमानवाजी की। 

क्वान्टास ने लॉस एंजेलिस से सिडनी का सफर करने वाली ऑस्ट्रेलिया की ट्रॉफियों के लिए अपने कॉलसाइन (कोड) का नाम बदलकर ‘ऑस्कर वन’ रखा। एयरलाइंस आमतौर पर कॉलसाइन के लिए क्यूएफ12 कोड का इस्तेमाल करती है।

वहीं, प्रत्येक ऑस्कर ट्राफी को अलग से बोर्डिग पास दिया गया था। आस्कर ट्रॉफियों के लिए हालांकि अलग से सीट की व्यवस्था नहीं की गई थी।क्वान्टास की एक प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइंस को देश को मिली ऑस्कर ट्रॉफियों को स्टाइल से स्वदेश लाने पर बहुत फख्र है। उन्होंने कहा, “क्वान्टास की टीम को बहुत गर्व है। टीम हमारे यात्रियों की यात्रा से संबंधित सामान से अच्छी तरह वाकिफ है।”

ऑस्ट्रेलिया की फिल्म ‘द मैड मैक्स : फ्यूरी रोड’ ने छह श्रेणियों में ऑस्कर अवार्ड जीते। इन छह श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ फिल्म संपादन, सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइन, सर्वश्रेष्ठ परिधान डिजाइन, सर्वश्रेष्ठ मेकअप व केश सज्जा, सर्वश्रेष्ठ साउंड मिक्सिंग और सर्वश्रेष्ठ साउंड एडिटिंग शामिल है।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending