खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने कोहली का उड़ाया मजाक, तेजी से वायरल हो रहा है विडियो
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज शुरू हो गई है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। इससे पहले मैच शुरू होने से पहले ही कोहली को उनके पुराने प्रदर्शन की याद दिलाकर उन्हें नर्वस करने की कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने एक वीडियो शेयर कर विराट कोहली की चुटकी ली है।
Virat Kohli's favourite shot in England ?
Gepostet von FOX Sports Australia am Montag, 30. Juli 2018
कोहली को नर्वस करने की कोशिश
इस विडियो में इस तरफ इशारा किया जा रहा है कि कोहली से भले ही विदेशी पिचों पर रन बनता हो लेकिन कोहली इंग्लैंड में रन बनाने में नाकाम रहे हैं। वीडियो में 2014 टेस्ट सीरीज का विडियो शेयर करते हुए लिखा है कि ये कोहली का पसंदीदा शॉट है। दरअसल इस वीडियो में कोहली ऑफसाइड की गेंद पर एक ही तरह का शॉट खेलते हुए स्लीप में कैच होते नजर आ रहे हैं । इस विडियो में इस बात का तंज कसा गया है।
वहीं, इस संदर्भ में विराट कोहली पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि वह ऐसे कमेंट्स पर प्रतिक्रिया नहीं देंगे। कोहली 2014 में 5 टेस्ट की सीरीज में 134 रन ही बना सके थे। इस सीरीज को भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट में बढ़त बनाने के बावजूद 1-3 से गंवाया था।
कोहली कहते हैं कि पहले वह इन चीजों के बारे में पढ़ते थे लेकिन अब वह इन चीजों को नजर अंदाज करते हैं। उनका कहना है कि वह अब ऐसा कुछ नहीं पढ़ते और वह वास्तव में ऐसी चीजों से अनजान रहते हैं।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख