Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

आस्ट्रेलियन ओपन : अंतिम 8 में पहुंचीं आजरेंका

Published

on

Loading

Victoria Azarenka of Belarus celebrates after defeating Naomi Osaka of Japan during their third round match at the Australian Open tennis championships in Melbourne, Australia, Saturday, Jan. 23, 2016.(AP Photo/Vincent Thian)

मेलबर्न| विश्व की पूर्व नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी विक्टोरिया आजरेंका ने सोमवार को टूर्नामेंट के अब तक के सबसे कठिन मुकाबले में जीत हासिल की है। उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बारबोरा स्ट्रिकोवा को हराकर अंतिम आठ में जगह बना ली है। उन्होंने स्ट्रिकोवा को 6-2, 6-4 से हराया।

आजरेंका का यह स्ट्रिकोवा के खिलाफ मेलबर्न में लगातार तीसरा मुकाबला था। इससे पहले यह दोनों 2014 में दूसरे दौर में और 2015 में तीसरे दौर में भिड़ चुकी हैं। उन्होंने कहा, “स्ट्रिकोवा के खिलाफ खेलना काफी मुश्किल होता है। मैं खुश हूं कि मैं यह मैच जीत गई। मैंने आक्रामक खेल दिखाया और मौकों का फायदा उठाया।”

अगले दौर में आजरेंका का मुकाबला अंजेलिक कर्बर से होगा। आजरेंका ने हाल ही में हुए ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टूर्नामेंट के फाइनल में उन्हें हराया था। कर्बर के खिलाफ हुए छह मुकाबले में आजरेंका ने एक भी मैच नहीं हारा है और उनका रिकार्ड 6-0 का है।

खेल-कूद

IND VS AUS: पर्थ में टूटा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, भारत ने 295 रनों से दी मात

Published

on

Loading

पर्थ। भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाते हुए नया कीर्तिमान रच दिया है। टीम इंडिया ने पर्थ में 16 साल बाद पहला टेस्ट मैच जीता है। इससे पहले भारत ने साल 2008 में कुंबले की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। हालांकि यह मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया। पहली पारी में 150 रन बनाने वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में सिर्फ 104 रनों पर ढेर कर दिया था। इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 487/6 रन के स्कोर पर घोषित करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।

इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 238 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। इस तरह टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 295 रनों से हराकर बड़ा इतिहास रच दिया। ध्यान देने वाली बात यह है कि टीम इंडिया में न तो रोहित शर्मा थे, न ही शुभमन गिल, न ही रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन और न ही मोहम्मद शमी थे। इसके बावजूद टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 161 रन और विराट कोहली ने नाबाद शतकीय पारी खेली। दूसरी पारी में केेल राहुल ने भी 77 रनों की अहम पारी खेली। पहली पारी में टीम इंडिया 150 रनों पर सिमट गई थी पर भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का कमबैक करते हुए पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम को घुटनों पर ला दिया। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन ही बना पाई। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने कमाल का कमबैक करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। जिससे ऑस्ट्रेलिया को 534 रनो का टारगेट मिला। लेकिन चौथे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हरा दिया।

Continue Reading

Trending