Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

‘बार-बार देखो’ के ट्रेलर से पहले होगा गाना रिलीज

Published

on

baar baar dekho song release before trailer

Loading

baar baar dekho song release before trailerमुंबई| हिदी फिल्म जगत के सामान्य रूझान को ‘बार-बार देखो’ की टीम बदलने वाली है। आमतौर पर फिल्म रिलीज के पहले उसका टीजर, ट्रेलर और फिर गाना लांच किया जाता है लेकिन एक्सल एंटरटेंमेंट और धर्मा प्रोडक्शन की आने वाली फिल्म ‘बार-बार देखो’ के मेकर्स सबसे पहले फिल्म का गाना लांच करने जा रहे हैं।

‘बार-बार देखो’ की टीम इस कदम से बहुत ज्यादा उत्साहित है। फिल्म में पंजाबी गाने ‘काला चश्मा’ को एक नए कलेवर में पेश किया जा रहा है। जिसमें कैटरीना कैफ और सिध्दार्थ मल्होत्रा एक साथ परफार्म करते नजर आएंगे।

सूत्रों की माने तो कैटरीना कैफ फिल्म में एक नए अवतार में सामने आएंगी।

निर्माता करण जौहर के मुताबिक, “काला चश्मा एक पंजाबी पार्टी स्टाटर गाना है, जो पिछले एक दशक से लोगों के दिलों में राज करते आ रहा है। हमारा मोडिफाइड किया गया गाना वास्तव में आपको एक अलग ही आनंद देगा। हमारे कैंपेन की इस गाने के साथ शुरुआत हो रही है और इसके तुरंत बाद ही फिल्म का टेलर लांच कर दिया जाएगा। मैं आश्वस्त हूं कि यह गाना आपके चेहरे पर एक हल्की सी मुस्कान छोड़ देगा।”

‘बार-बार देखो’ के मेकर्स ने सुपरहिट गाने ‘काला चश्मा’ से संबंधित सारे अधिकार पहले ही खरीद लिए हैं। यह गाना 27 जुलाई को रिलीज होने जा रहा है।

काला चश्मा को नया रूप दिया है रैपर एंड सिंगर बादशाह ने। बादशाह ने गाना को रिकंपोज करने के साथ नया टच दिया है। गाने में आवाज दी है अमर अर्शी, बादशाह और नेहा कक्कड़ ने। गाने के कोरियोग्राफर बॉस्को-सीजर हैं। काला चश्मा 1990 के गाने “तेनु काला चश्मा जचता वे” का ही नया वर्जन है।

यह फिल्म नौ सितंबर को रिलीज होने जा रही है।

मनोरंजन

‘सिंघम अगेन’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, जाने अब तक कितने करोड़ कमा चुकी है फिल्म

Published

on

Loading

मुंबई। एक नवंबर को सिनेमाघरों में ‘सिंघम अगेन’ रिलीज हुई है। अजय देवगन और करीना कपूर इस फिल्म में लीड रोल निभाते नजर आए। वहीं अर्जुन कपूर फिल्म में लीड विलेन के किरदार में थे। इसी फिल्म में अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ जैसे बड़े सितारे भी कई कैमियो रोल्स में दिखे। इसके अलावा रवि किशन, श्वेता तिवारी और दयानंद शेट्टी भी फिल्म में सपोर्टिंग किरदार निभाते नजर आए। फिल्म ने पहले दिन ही बंपर ओपनिंग की और तीन दिनों में ही 125.20 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पूरा कर लिया।

125 करोड़ की कमाई

एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में बाजीराव सिंघम का किरदार निभाकर छा गए हैं. फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज मिले हैं और ऑडियंस भी थिएटर्स में फिल्म का जमकर लुत्फ उठा रही है. बॉक्स ऑफिस पर ‘सिंघम अगेन’ की कमाई से भूचाल आ गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ ने दो दिनों में 125.20 करोड़ रुपये का ताबड़तोड़ बिजनेस कर लिया है.

रोहित शेट्टी ने बनाया टॉप रिकॉर्ड

डायरेक्टर रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की लेटेस्ट फिल्म ‘सिंघम अगेन’ ने वीकेंड में ताबड़तोड़ कमाई की है और अजय के करियर को एक नया टॉप मोमेंट दे दिया है. पूरे कॉप यूनिवर्स को साथ लेकर आई ‘सिंघम अगेन’ ने अजय देवगन के साथ-साथ डायरेक्टर रोहित शेट्टी को भी टॉप रिकॉर्ड बनाकर दिया है.

Continue Reading

Trending