नेशनल
बाबा बंदा बहादुर की शहादत के हुए 300 साल
नई दिल्ली| महान सिख जनरल और क्रांतिकारी बाबा बंदा सिंह बहादुर की शहादत के तीन सौ साल 24 जून को पूरे होने जा रहे हैं। इस अवसर पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और इन क्रांतिकारी, महान दूरदर्शी व शहीद के योगदान से जनता को परिचित कराया जाएगा। बाबा बंदा सिंह ने गुरु गोबिंद सिंह के आशीर्वाद से 1710 में देश के प्रथम संप्रभु राज्य का गठन किया और पूरे पंजाब में अपना अधिकार स्थापित किया। मुगलों ने उन्हें हराया और 24 जून, 1716 को उन्हें शहीद किया। उनकी शहादत के 300 वर्ष पूरे होने के मौके पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी कई सांस्कृतिक व भक्ति कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। यह पहल इस उद्देश्य से की जा रही है कि देश की नई पीढ़ी को राष्ट्र के महान व्यक्तियों के योगदान और आजादी की लड़ाई के बारे में जागरूक किया जा सके।
दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी की विज्ञप्ति के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक यह उत्सव जारी रहेगा, इसकी शुरुआत 17 जून को कनॉट प्लेस स्थित सेंट्रल पार्क से तीन दिवसीय सांस्कृतिक संध्या के साथ होगी। सेंट्रल पार्क में आयोजन विशुद्ध रूप से सांस्कृतिक होंगे और ये व्यापक स्तर पर देश की सांस्कृतिक व पुरातन विविधता को प्रदर्शित करंेगे। इसके बाद 20 जून को भारतीय डाक द्वारा पोस्टल कवर जारी किया जाएगा। 21 जून को दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी एक विशेष कार्यक्रम में स्मारक चांदी का सिक्का जारी करेगी, जिसमें केंद्रीय वित्त एवं सूचना प्रसारण मंत्री अरुण जेटली अध्यक्ष के रूप में उपस्थित होंगे।
इस मौके पर एक मैराथन ‘फस्र्ट इंडिया विक्टरी रन’ भी होगी जो 26 जून को इंडिया गेट के लॉन से शुरू हो कर रकाबगंज गुरुद्वारा पर समाप्त होगी। इस संपूर्ण उत्सव का समापन महीने के अंत में मेगा फिनाले के साथ होगा। इस उत्सव आयोजन के बारे में डीएसजीएमसी के अध्यक्ष मंजीत सिंह जीके ने कहा, “इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर के भुला दिए गए इतिहास पुरुषों को अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं और नई पीढ़ी को उनसे परिचित करा रहे हैं। हमारी प्रतिबद्धता है कि इतिहास में उन्हें वह स्थान दिलाया जाए जिसके वे हकदार हैं।” उन्होंने कहा, “हमारी आज की पीढ़ी का संपर्क इतिहास से लगभग खो चुका है और इस तरह के आयोजन उनके बीच जागरूकता पैदा करेंगे तथा वे अपने गौरवशाली अतीत पर नाज करेंगे।”
नेशनल
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।
कहां-कितना है एक्यूआई
अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह