उत्तराखंड
पतंजलि के उत्पादों का उपयोग राष्ट्र की सेवा: रामदेव
हरिद्वार। पतंजलि योगपीठ में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए कार्यकर्ताओं का शिविर शुरू हो गया। शिविर में पतंजलि योगपीठ, भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति, पतंजलि महिला योग समिति और किसान समिति से जुड़े लगभग 10 हजार कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं। कार्यकर्ताओं को पतंजलि के स्वदेशी अभियान के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि के उत्पादों का उपयोग करना अप्रत्यक्ष रुप से राष्ट्र की सेवा होगी।
शुक्रवार को बाबा रामदेव ने योगाभ्यास के साथ चार दिनों तक चलने वाले इस शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर योग आयुर्वेद, स्वदेशी, स्वास्थ्य, शिक्षा, अनुसंधान, गोसेवा एवं राष्ट्रसेवा के माध्यम से पतंजलि द्वारा देश में पैट्रोटिज्म एवं प्राउड आफ इंडिया का नया संकल्प खड़ा करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि देश की कंपनी, देश के ब्रांड, देश के गौरव पतंजलि का उदय राष्ट्र की विजय है। उन्होंने कहा देश की जनता यदि पतंजलि के उत्पादों का उपयोग करती है तो अप्रत्यक्ष रूप से यह राष्ट्र की ही सेवा है। क्योंकि पतंजलि का पूरा लाभांश राष्ट्रसेवा व चैरिटी के लिए प्रयुक्त हो रहा है। स्वामी रामदेव ने कहा कि देश में माहौल बन रहा है कि देश की जनता अपने घर, किचन, बाथरूम में प्रयुक्त होने वाले विदेशी कंपनियों के सामानों को बदलें। इससे धीरे-धीरे पूरा हिंदुस्तान बदल जाएगा और देशभर में आर्थिक स्वाधीनता का व्यापक साम्राज्य खड़ा होने लगेगा।
उत्तराखंड
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का किया उद्घाटन
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का उद्घाटन किया। नीति आयोग, सेतु आयोग और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से राजधानी देहरादून में दून विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कौशल एवं रोज़गार सम्मलेन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं प्रदेश के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतर रोजगार मुहैया कराने की दिशा में सकारात्मक कदम उठा रही है।
कार्यक्रम में कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इसे सरकार की ओर से युवाओं के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के तमाम बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना है। मुख्यमंत्री ने कहा, “निश्चित तौर पर इस कार्यशाला में जिन विषयों पर भी मंथन होगा, उससे बहुत ही व्यावहारिक चीजें निकलकर सामने आएंगी, जो अन्य युवाओं के लिए समृद्धि के मार्ग प्रशस्त करेगी। हमें युवाओं को प्रशिक्षण देना है, जिससे उनके लिए रोजगार की संभावनाएं प्रबल हो सकें, ताकि उन्हें बेरोजगारी से निजात मिल सके।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में स्किल डेवलपमेंट का विभाग खोला था, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके। इसके अलावा, वो रोजगार खोजने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बनें। अगर प्रदेश के युवा रोजगार देने वाले बनेंगे, तो इससे बेरोजगारी पर गहरा अघात पहुंचेगा। ” उन्होंने कहा, “हम आगामी दिनों में अन्य रोजगारपरक प्रशिक्षण युवाओं को मुहैया कराएंगे, जो आगे चलकर उनके लिए सहायक साबित होंगे।
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ