Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

‘जिंदा कसाब’ मोस्‍ट वांटेड हाफिज सईद को कहता है ‘चाचा’

Published

on

पाकिस्तानी आतंकवादी बहादुर अली, मोस्‍ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद से कनेक्‍शन, लश्कर-ए-तैयबा, भारतीयों से बेइंतहा नफरत

Loading

पाकिस्तानी आतंकवादी बहादुर अली, मोस्‍ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद से कनेक्‍शन, लश्कर-ए-तैयबा, भारतीयों से बेइंतहा नफरत

Bahadur Ali Lashkar Terrorist

पाकिस्तानी आतंकवादी बहादुर अली के हाफिज सईद कनेक्शन का खुलासा

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पिछले दिनो हुई मुठभेड़ में जिंदा पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकवादी बहादुर अली का भारत के मोस्‍ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद से कनेक्‍शन का खुलासा हुआ है।

सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ में उसने कई नए खुलासे किए हैं। सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में बहादुर ने बताया कि उसे लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद ने भारत भेजा था। बहादुर ने बताया कि उसे भारतीयों से बेइंतहा नफरत है और वह उन्हें मारने आया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत अब बहादुर अली के इस कबूलनामे को पाकिस्तान के समक्ष उठा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बहादुर ने नैशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के अधिकारियों को पूछताछ में बताया कि उसे लश्कर चीफ हाफिज सईद ने भारत भेजा था। बहादुर ने बताया कि वह हाफिज को ‘चाचा’ कहकर बुलाता है। हाफिज उन्हें छोड़ने भी आया था।

पूछताछ में बहादुर की भारतीयों के प्रति बेइंतहा नफरत का भी पता चला। उसने पूछताछ में बताया, ‘मैं यहां भारतीयों को मारने आया था। मुझे भारतीय बिल्कुल पंसद नहीं हैं। उन्हें मारने के लिए आया हूं।’ इसके अलावा इस पाकिस्तानी आतंकी ने भारत में दाखिल होने के बारे में भी जानकारी दी। उसने बताया कि वह स्थानीय मदद से भारत में दाखिल हुआ था।

बता दें कि बहादुर अली को कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नौगाम सेक्टर में हुई मुठभेड़ में पकड़ा गया था। इस मुठभेड़ में उसके चार साथी मारे गए थे। उसने शुरुआती पूछताछ में अपने पाकिस्तानी होने की बात कबूली थी और बताया था कि वह लाहौर का रहने वाला है। 22 वर्षीय बहादुर अली ने यह भी कबूल किया था कि उसे आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने 21 दिन की ट्रेनिंग दी थी।

प्रादेशिक

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले नए डीजीपी की नियुक्ति

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी। कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending