Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

7वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर बाला का जलवा कायम, कमाए इतने करोड़

Published

on

Loading

मुंबई। आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बाला’ ने 100 करोड़ के क्लब की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। पहले दिन 10.25 करोड़ का बिजनेस करने वाली बाला ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म बाला  के सात दिन के कलेक्शन साझा किए हैं। उन्होंने लिखा है कि आयुष्मान खुराना स्टारर बाला ने अपनी पिछली फिल्म ड्रीम गर्ल की बराबरी कर ली है।

जहां पहले हफ्ते में ड्रीम गर्ल ने 72.20 करोड़ का कलेकशन किया था वहीं बाला ने भी सात दिन में 72.24 करोड़ की कमाई कर ली है।

8 नवंबर को रिलीज बाला ने पहले दिन शुक्रवार को 10.15 करोड़, शनिवार को 15.73 करोड़, रविवार को 18.07 करोड़, सोमवार को 8.26 करोड़, मंगलवार को 9.52 करोड़, बुधवार को 5.20 करोड़ और गुरुवार को 5.31 करोड़ का कलेक्शन किया है।

कुल मिलाकर फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 72.24 करोड़ हो गया है। आंकड़ों पर ध्यान दें तो फिल्म ने वीकेंड्स में शानदार कमाई की है। उम्मीद की जा रही है अगले हफ्ते फिल्म और भी बेहतर कमाई करेगी।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending