Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

तीसरे रविवार को फिल्म ‘बाला’ ने दिग्गजों को चौंकाया, कमाए इतने करोड़

Published

on

Loading

मुंबई। आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ‘बाला’ बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच रही है। 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के बाद भी फिल्म की कमाई कम होने का नाम नहीं ले रही है।

18वें दिन फिल्म के कलेक्शन में एक बार फिर उछाल देखने को मिला। तीसरे रविवार को फिल्म ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2.32 करोड़ का कलेक्शन किया। इसी के साथ फिल्म का कुल कुमाई 105.87 करोड़ हो गई है।

बता दें कि यह आयुष्मान खुराना की तीसरी 100 करोड़ी फिल्म है। इससे पहले ड्रीम गर्ल और शुभ मंगल सावधान 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है।

फिल्म के बाद आयुष्मान की फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा हुआ है। फिल्म बाला के बाद फैंसों को उनकी अगली फिल्म गुलाबो सिताबो का इंतजार है।

इस फिल्म में आयुष्मान सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे। फिल्म में अमिताभ एक बूढ़े शख्स का रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग लखनऊ में हुई है।

 

प्रादेशिक

5 करोड़ दो या फिर मंदिर जाकर माफी मांगों, सलमान को फिर मिली जान से मारने की धमकी

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। दरअसल मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल सेल को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी भरा मैसेज आया है। मैसेज में कहा गया है कि 5 करोड़ की रंगदारी दो या फिर मंदिर में जाकर माफी मांगों,नहीं तो जान से मार देंगे। यह धमकी गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर दी गई है। धमकी देने वाले ने दावा किया है कि वो लॉरेंस बिश्नोई का भाई है।

धमकी में कहा गया, “अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें हमारे मंदिर (बिश्नोई समाज के मंदिर) में जाकर माफी मांगनी होगी। या 5 करोड़ रुपए देने होंगे। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो हम उन्हें मार देंगे। हमारा गैंग अभी भी एक्टिव है।”फिलहाल पुलिस धमकी देने वाले शख्स की तलाश कर रही है।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में सलमान खान को कई धमकी मिली है। बांद्रा से 56 साल के आजम मोहम्मद मुस्तफा को सलमान खान को धमकी भरा मैसेज भेजने के आरोप में पकड़ा गया था। वर्ली पुलिस ने एक गुमनाम धमकी मिलने के बाद मामला दर्ज किया था। इसमें एक्टर की जान को खतरे में डालने की चेतावनी के साथ 2 करोड़ रुपए की मांग की गई थी।

Continue Reading

Trending