Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

बांग्लादेश हमला : सुरक्षाबलों ने 18 बंधकों को मुक्त कराया

Published

on

बांग्लादेश हमला : सुरक्षाबलों ने 18 बंधकों को मुक्त कराया

Loading

बांग्लादेश हमला : सुरक्षाबलों ने 18 बंधकों को मुक्त करायाढाका| बांग्लादेश में ढाका के एक रेस्तरां से सुरक्षा बलों ने शनिवार को 18 बंधकों को मुक्त करा लिया। आठ से नौ हथियारबंद आतंकवादियों ने शुक्रवार रात यहां हमला कर दिया था, जिसमें अब तक कुल 29 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 24 लोगों की मौत शुक्रवार को ही हो गई थी, जबकि पांच अन्य की मौत शनिवार को सुरक्षा बलों द्वारा हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू किए जाने के बाद हुई।

आतंकवादियों ने 40 लोगों को बंधक बना लिया था। हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेशी रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) ने बंधकों को रिहा कराने के लिए शनिवार को अभियान चलाया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “संकट के शांतिपूर्ण समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं, हमने अभियान शुरू कर दिया है।”

अधिकारी ने बताया कि रैपिड एक्शन बटालियन और बॉडर्स गार्ड बांग्लादेश द्वारा शुरू किए गए विशेष अभियान में नौसेना कमांडो से भी शामिल होने का आह्वान किया गया है।

उनके मुताबिक, बांग्लादेश के सैनिकों की भी तैनाती की गई है।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने सीएनएन को बताया, शनिवार सुबह को भारी गोलीबारी हुई।

गोलीबारी की आवाज सुनने वाले फयाद मुनेम ने बताया कि गोलीबारी 10 मिनट तक हुई। इसके बाद यह बंद हो गई।

घटनास्थल पर मौजूद सूत्र ने बताया कि पुलिस ने जब हमलावरों के खिलाफ गोली चलाई तो दूसरी ओर से विस्फोटक फेंके गए।

होली आर्टिसन बेकरी रेस्तरां में बंधक बनाए गए लोगों में इटली के सात नागरिकों और जापानियों के भी होने का अंदेशा है। हालांकि जापानी बंधकों की संख्या के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending