Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

जानिए अगले तीन दिन कहां बैंक रहेंगे बंद, कहां खुलेंगे

Published

on

Loading

बैंकों की छुट्टियां सभी पर भारी पड़ती हैं। इस शनिवार और रविवार तो बैंक बंद हैं ही लेकिन कुछ जगहों पर सोमवार और मंगलवार को भी बैंकों  में  छुट्टी रहेगी। आइए जानते हैं ऐसे कौन से राज्य हैं और वहां बैंक बंद होने की वजह क्या है।

सोमवार को रहेंगे यहां के बैंक बंद

भारतीय बैंक असोसिएशन के अनुसार सोमवार यानि 30 अप्रैल को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर दिल्ली, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में बैंकों की छुट्टी है।

मंगलवार को यहां बैंकों में छुट्टी

अगले दिन यानि मंगलवार को 1 मई या मजदूर दिवस है। इस वजह से आंध्र प्रदेश, गोवा, कर्नाटक, केरल, मणिपुर, तमिलनाडु, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

यहां तीन दिन ऑफ

केवल महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में सोमवार और मंगलवार को बैंक बंद रहेंगे। महाराष्ट्र में मंगल को छुट्टी महाराष्ट्र दिवस की वजह से है जो 1 मई को मनाया जाता है। अगर रविवार को जोड़ लिया जाए तो महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में अगले तीन दिन बैंक बंद रहेंगे।

यहां खुलेंगें बैंक

गुजरात, मेघालय, ओडिशा और पंजाब में न तो बुद्ध पूर्णिमा का अवकाश है और ना ही मई दिवस का इसलिए इन राज्यों में बैंक सोमवार से ही खुल जाएंगे।

नेशनल

मानहानि केस में सांसद संजय राउत को मुंबई की शिवड़ी कोर्ट ने सुनाई सजा, 15 दिन की जेल और 25 हजार का जुर्माना

Published

on

Loading

मुंबई। मानहानि केस में सांसद संजय राउत को दोषी करार दिया गया है। कोर्ट ने उन्हें 15 दिन की जेल की सजा और 25 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। बीजेपी नेता किरीट सोमैया की पत्नी मेधा किरीट ने राउत के खिलाफ केस दर्ज कराया था। मेधा ने उन पर 100 करोड़ रुपये के मानहानि का मुकदमा दायर किया था। मेधा सोमैया की अर्जी पर मुंबई के शिवड़ी कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने शिवसेना सांसद को इस मामले में दोषी पाया।

क्या है पूरा मामला

मामला साल 2022 का है। संजय राउत ने मेधा सोमैया पर मुलुंड में शौचालय घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया था। इसके बाद किरीट सोमैया ने संजय राउत को इस आरोप का सबूत देने की चुनौती दी थी। मगर संजय राउत द्वारा कोई सबूत नहीं देने पर मेधा सोमैया ने संजय राउत के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया था। सोमैया ने आरोप लगाया कि राउत ने अगले दिन 16 अप्रैल को आरोपों को दोहराते हुए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को इंटरव्यू दिया। उन्होंने अपने दावों के समर्थन में अदालत को राउत के इंटरव्यू की वीडियो क्लिप सौंपी। सोमैया ने कहा कि आरोपों को प्रमुख समाचार चैनलों द्वारा व्यापक रूप से प्रसारित किया गया था। हमारी छवि को खराब करने की कोशिश की गई।

Continue Reading

Trending