प्रादेशिक
हाथ छोड़कर साइकिल चला पाएंगे बेनी!
राकेश यादव
लखनऊ। हाथ छोड़कर साइकिल की सवारी करने उतरे बेनी बाबू सियासत की डगर पर अब कितना संतुलन बना पाते हैं, इसका जवाब तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन बेनी की सपा में वापसी ने बाराबंकी के राजनीतिक गलियाओं में हलचल तेज कर दी हैं। बेनी बाबू का अतीत देखने से साफ पता चलता है कि एक वर्ग विशेष की राजनीति के माहिर खिलाड़ी के आने से बाराबंकी में टकराव की राजनीति की संभावना से इन्कार नहीं जा सकता है। बेनी प्रसाद वर्मा के साइकिल पर सवार होते ही बाराबंकी और आसपास के जिलों में राजनीतिक टकराव की आशंका शुरू हो गयी है। कयास लगने लगे हैं कि बीते विधानसभा चुनाव में दरियाबाद विधानसभा सीट से अपने पुत्र को जीत न दिला पाने वाले बेनी बाबू से सपा को फायदा कम, नुकसान अधिक होगा। एक समय कुर्मी मतदाताओं में मजबूत पकड़ रखने वाले पुराने समाजवादी नेता बेनी के दलबदल करने से मतदाताओं के बीच उनकी छवि धूमिल होने के साथ ही उनकी मतदाताओं पर पकड़ भी कमजोर हो गई। इनकी वापसी से बाराबंकी की राजनीति टकराव के आसार नजर आ रहे है।
बाराबंकी की राजनीति में उथल-पुथल मचने के आसार
राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी के पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने पाला बदलकर प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। कुर्मी जाति के वोटों को लेकर बाराबंकी पिछले करीब एक दशक से बसपा और सपा को गढ़ बना हुआ है। वर्ष-2007 के विधानसभा चुनाव में यहां की सीटों पर बसपा, सपा और भाजपा का मिला जुला प्रदर्शन देखने को मिला था। इसके बाद 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में सभी छह विधानसभा सीटें समाजवादी पार्टी के कब्जे में हैं। इस चुनाव में केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने अपने पुत्र राकेश वर्मा को दरियाबाद विधानसभा सीट से मैदान में उतारा था लेकिन राकेश वर्मा को हार का स्वाद चखना पड़ा था। इस समय बाराबंकी जिले से प्रदेश सरकार के एक कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप का बोलबाला है। गोप की राजनीतिक क्षमता एवं सक्रियता से बाराबंकी में समाजवादी पार्टी का खोया हुआ वजूद वापस मिला। बेनी प्रसाद वर्मा की समाजवादी पार्टी में वापसी ने बाराबंकी की राजनीति में हलचल बढ़ा दी है। यही नहीं बाराबंकी की सभी विधानसभा सीटों पर वर्तमान विधायकों में से किस विधायक का टिकट कटवाकर बेनी बाबू अपने पुत्र को चुनाव मैदान में उतारेंगे। बेनी की वापसी ने खासतौर पर बाराबंकी के राजनीतिक गलियारों में इन चर्चाओं को जरूर बल दे दिया है।
उत्तर प्रदेश
आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।
विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
-
लाइफ स्टाइल6 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल12 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश8 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद12 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा