Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

बेनी प्रसाद वर्मा ‘हाथ’ का साथ छोड़ सपा में

Published

on

बेनी प्रसाद वर्मा, मुलायम सिंह यादव, सपा में वापसी, पूर्व मंत्री किरणपाल सिंह, दो साल से कांग्रेस में घुटन

Loading

बेनी प्रसाद वर्मा, मुलायम सिंह यादव, सपा में वापसी, पूर्व मंत्री किरणपाल सिंह, दो साल से कांग्रेस में घुटन

beni prasad verma mulayam yadav

लखनऊ| कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) में वापसी हो गई। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की। बेनी सपा से बगावत कर कांग्रेस में गए थे। पूर्व मंत्री किरणपाल सिंह भी राष्ट्रीय लोकदल को छोड़कर सपा में शामिल हो गए हैं। इसे अजित सिंह की पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। बेनी प्रसाद ने कहा, “मैं दो साल से कांग्रेस में घुटन महसूस कर रहा था। नई सूरत में पुरानी बातें भूल जानी चाहिए।” वहीं मुलायम सिंह यादव ने कहा कि बेनी के जाने से बहुत दुख हुआ था। बेनी के आने से दिल्ली की लड़ाई अब मजबूती से लड़ी जाएगी। सपा अब दिल्ली तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि बेनी प्रसाद के आने से पार्टी और ऊजार्वान बनेगी और दोबारा सत्ता में आएगी। इस मौके पर शिवपाल और आजम खां ने भी बेनी प्रसाद वर्मा का स्वागत किया।

अमर सिंह के भी सपा में शामिल होने के सवाल पर मुलायम ने कहा कि इस प्रश्न का कोई औचित्य नहीं है। महागठबंधन के सवाल पर मुलायम ने कहा, “इस बारे में सवाल नीतीश कुमार से पूछिए, हमने तो गठबंधन बना दिया था।” मुलायम ने अखिलेश की तारीफ करते हुए कहा, “ढाई साल में ही चुनावी घोषणापत्र के सारे वादे पूरे कर दिए गए। मेट्रो समेत कई नए काम किए गए। मैं पहले मेट्रो से सहमत नहीं था। अब हूं, लेकिन काम जल्दी होना चाहिए। चुनाव के बाद उद्घाटन हो तो क्या फायदा।” इधर, बेनी के सपा में जाने पर कांग्रेस बिफर पड़ी है। प्रदेश कांग्रेस के कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी ने बेनी प्रसाद वर्मा पर जबर्दस्त हमला बोला। उन्होंने बेनी को ‘सत्तालोलुप’ बताते हुए कहा कि उनके जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता। सत्यदेव त्रिपाठी ने सवाल किया कि क्या बेनी प्रसाद वर्मा ने मुलायम सिंह को जो गालियां दी थीं, सब भूल गए?

नेशनल

जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली

Published

on

Loading

जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पिछले 30 दिनों में घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.

घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूरों को गोली मारी जाने की घटना के बाद पूरे बडगाम इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.

सूत्रों ने बताया, जम्मू और कश्मीर (जेके) के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों की गोलीबारी में दो गैर-स्थानीय लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. समय रहते इलाज कर डॉक्टरों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. उनके प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मगाम इलाके के पास माझामा गांव में हुई.

मिली सूचना के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि आतंकी अभी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर हैं. सुरक्षा बल उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे में जुटे हुए हैं. बडगाम के हर इलाके में आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

Continue Reading

Trending