Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

फीफा विश्व कप 2018: जर्मनी की टीम के दिग्गज खिलाड़ियों को जानिए

Published

on

Loading

फीफा विश्व कप टूर्नामेंट 2018 #FIFAWorldCup2018  रूस में 14 जून को होने जा रहा है। फीफा विश्व कप के लिए जर्मनी की फुटबॉल टीम ने अपनी टीम के खिलाड़ियों का नाम घोषित कर दिया है। जर्मनी की फुटबॉल टीम खिलाड़ियों नाम जानिए :—

फीफा विश्व कप 2018 फुटबॉल महाकुम्भ का 21वां संस्करण है। पूरी दुनिया की निगाहें एक माह तक यानि 15 जुलाई तक इस टूर्नामेंट पर रहेंगी। फीफा विश्व कप 4 साल में एक बार होता है। इस बार इस टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा ले रहीं है। फुटबॉल प्रेमी कुल 64 मैचों में इन फुटबॉल खिलाड़ियों की जादूगरी देखेंगे।

जर्मनी की अगर बात करें तो जर्मनी की टीम फीफा विश्वकप 2014 में चैंपियन थी। फीफा पर जर्मनी ने चार बार कब्जा किया है (1954, 1974, 1990, 2014) और अपना लोहा मनवाया है। जर्मनी को ग्रुप-एफ में मेक्सिको, स्वीडन और दक्षिण कोरिया के साथ शामिल किया गया है। वह अपना पहला मैच 17 जून को खेलेगी।

जर्मनी फुटबाल टीम :

गोलकीपर : मैनुएल नेउर, मार्क आंद्रे टेर स्टीगन, केविन ट्रैप

डिफेंडर : जेरोम बाआटेंग, मैथियास गिंटर, जोनास हेक्टर, मैट्स हुमेल्स, जोशुआ किमिच, मार्विन प्लेटनहाडर्ट, एंटोनियो रुडिगेर, निकाल्स सुले

मिडफील्डर : जुलियान ब्रेंडट, जुलियान ड्रेक्सल, लियोन गोरेत्स्क, इलाके गुंडोगन, सामी खेदीरा, टोनी क्रूस (कप्तान), मेसुट ओजिल, सेबेस्टियन रूडी

स्ट्राइकर : मारियो गोमेज, थोमस मुलेर, मार्को रेउस और टीमो वॉर्नर।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending