Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

फीफा विश्व कप 2018: जर्मनी की टीम के दिग्गज खिलाड़ियों को जानिए

Published

on

Loading

फीफा विश्व कप टूर्नामेंट 2018 #FIFAWorldCup2018  रूस में 14 जून को होने जा रहा है। फीफा विश्व कप के लिए जर्मनी की फुटबॉल टीम ने अपनी टीम के खिलाड़ियों का नाम घोषित कर दिया है। जर्मनी की फुटबॉल टीम खिलाड़ियों नाम जानिए :—

फीफा विश्व कप 2018 फुटबॉल महाकुम्भ का 21वां संस्करण है। पूरी दुनिया की निगाहें एक माह तक यानि 15 जुलाई तक इस टूर्नामेंट पर रहेंगी। फीफा विश्व कप 4 साल में एक बार होता है। इस बार इस टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा ले रहीं है। फुटबॉल प्रेमी कुल 64 मैचों में इन फुटबॉल खिलाड़ियों की जादूगरी देखेंगे।

जर्मनी की अगर बात करें तो जर्मनी की टीम फीफा विश्वकप 2014 में चैंपियन थी। फीफा पर जर्मनी ने चार बार कब्जा किया है (1954, 1974, 1990, 2014) और अपना लोहा मनवाया है। जर्मनी को ग्रुप-एफ में मेक्सिको, स्वीडन और दक्षिण कोरिया के साथ शामिल किया गया है। वह अपना पहला मैच 17 जून को खेलेगी।

जर्मनी फुटबाल टीम :

गोलकीपर : मैनुएल नेउर, मार्क आंद्रे टेर स्टीगन, केविन ट्रैप

डिफेंडर : जेरोम बाआटेंग, मैथियास गिंटर, जोनास हेक्टर, मैट्स हुमेल्स, जोशुआ किमिच, मार्विन प्लेटनहाडर्ट, एंटोनियो रुडिगेर, निकाल्स सुले

मिडफील्डर : जुलियान ब्रेंडट, जुलियान ड्रेक्सल, लियोन गोरेत्स्क, इलाके गुंडोगन, सामी खेदीरा, टोनी क्रूस (कप्तान), मेसुट ओजिल, सेबेस्टियन रूडी

स्ट्राइकर : मारियो गोमेज, थोमस मुलेर, मार्को रेउस और टीमो वॉर्नर।

खेल-कूद

भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज

Published

on

By

Loading

डरबन। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम साउथ अफ्रीका पहुंच गई है। टीम इंडिया को सीरीज का पहला मुकाबला 8 नवंबर को खेलना है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। जो इस सीरीज के दौरान अपना डेब्यू कर सकते हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम टी 20 में काफी अच्छी

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 इंटरनेशनल में काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। टीम इंडिया ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ 3-0 से टी20 सीरीज अपने नाम की थी। इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम ने टी20 इंटरनेशनल के एक महारिकॉर्ड को भी अपने नाम किया था। इस सीरीज में भी फैंस टीम इंडिया से कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, विजयकुमार, आवेश खान, यश दयाल।

साउथ अफ्रीका: एडेन मार्कराम, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, लूथो सिपाम्ला, ट्रिस्टन स्टब्स

Continue Reading

Trending