पंजाब
16 जुलाई को हाईलेवल मीटिंग करेंगे भगवंत मान, 16वें वित्त आयोग के दौरे को लेकर बनेगी रणनीति
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 16 जुलाई को एक हाईलेवल मीटिंग करेंगे। बताया जा रहा है कि पंजाब में 16वां वित्त आयोग दौरे पर आएगा। इस दौरान आयोग के सदस्य 22 व 23 जुलाई को पंजाब में रहेंगे। इस दौरे को लेकर पंजाब सरकार द्वारा रणनीति भी बनानी शुरू कर दी गई है।
सी.एम. मान द्वारा हाई लेवल मीटिंग की जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। इस दौरन वित्त मंत्री हरपाल चीमा भी मौजूद रहेंगे। मिली जानकारी के अनुसार वित्त आयोग के सामने एक मजबूत प्रेजेंटेशन रखने की तैयारी की जा रही है, जिसमें पंजाब सरकार रोकी गई राशि से लेकर जरूरतों का ब्यूरो पेश करेंगी। गौरतलब है कि पंजाब में करीब 3.50 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है और 23 हजार करोड़ रुपए ब्याज चुकाने में खर्च हो रहे हैं। इस मीटिंग दौरान राजकोषीय गारंटी देने की मांग की जा सकती है और रोके गए फंड का मुद्द भी उठाया जाएगा।
आयोग के साथ होने वाली मीटिंग में जीएसटी लागू होने के आय के सभी स्त्रोत केंद्र के पास जाने का मुद्दा भी उठाया जाएगा। बताया जाएगा कि पंजाब सरकार को घाटा हो रहा है और आय का कोई सेक्टर नहीं है। इसके अलावा इसमें प्रेजेंटेशन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन फंड के 650 करोड़ रुपए, आरडीएफ के 6700 करोड़ रुपए, विशेष पूंजा सहायता के 1600 करोड़ रुपए शामिल हैं। केंद्रीय वित्त आयोग देश का सबसे बड़ा ताकतवर आयोग माना जाता है। आयोग का काम केंद्र और राज्यों की वित्तीय स्थिति का मुल्कांकन करना और टैक्स के बंटवारे की सिफारिश व राज्यों के बीच टैक्स की रूप रेख तय करना होता है।
पंजाब
पंजाब के सरकारी स्कूलों में JEE और NEET पेपर की होगी तैयारी, सीएम मान सरकार का बड़ा फैसला
चंडीगढ़। पंजाब सरकार शिक्षा के क्षेत्र में रोज नए नए आयाम गढ़ रही है। प्रदेश में बेसिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मान सरकार काम कर रही है। सीएम मान प्रदेश के बच्चों के भविष्य को बदलने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इसी क्रम में पंजाब के सरकारी स्कूलों में जेईई मेन्स और नीट पेपर की तैयारियां करवाई जाएगी। आज से नीट पेपर के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं। शिक्षा विभाग ने पिछले हफ्ते से जेईई मेन्स के लिए कोचिंग शुरू कर दी है। स्कूलों में आज से नीट परीक्षा के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं।
IIT कानपुर की मदद से तैयार किया AI सॉफ्टवेयर मान सरकार ने इसके लिए आईआईटी कानपुर की मदद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सॉफ्टवेयर तैयार किया है। यह योजना शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता साहित्य ऐप से जुड़ी है। नीट परीक्षा के लिए 20 नवंबर से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथमेटिक्स की कक्षाएं शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक लगेंगी।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
नेशनल3 days ago
नक्सल नेता विक्रम गौड़ा को कर्नाटक पुलिस के एंटी नक्सल फोर्स ने मार गिराया