Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार में मिला कोरोना का एक और संक्रमित, संख्या बढ़कर हुई 10

Published

on

Loading

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित एक और व्यक्ति की पहचान हुई है। इसी के साथ बिहार में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। इसमें से कोरोना संक्रमित एक मरीज की बीते रविवार को मौत हो चुकी है।

राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आरएमआरआई) के निदेशक डॉक्टर प्रदीप दास ने शनिवार को बताया कि उनके यहां हुई 90 नमूनों की जांच में एक 23 वर्षीय एक महिला के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

सूत्रों के अनुसार, यह महिला उसी निजी अस्पताल में संक्रमित हुई जहां के वार्ड ब्वॉ य सहित दो कर्मचारी कोरोना वायरस संक्रमित मुंगेर निवासी एक मरीज के संपर्क में आए थे।

राज्य में अब तक 10 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसमें पटना के पांच, मुंगेर के तीन, सीवान के एक और नालंदा के निवासी हैं। नालंदा निवासी मरीज भी पटना के खेमनीचक इलाके में रहता है।

उल्लेखनीय है कि निजी अस्पताल में भर्ती कराए गए मुंगेर के मरीज की बाद में पटना एम्स में मौत हो गई थी। कतर से लौटे मुंगेर निवासी उस मरीज को इलाज के लिए पहले पटना के बाईपास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उसे पटना एम्स में भर्ती कराया गया, जहां रविवार को उसकी मौत हो गई।

पटना जिला प्रशासन ने इस निजी अस्पताल के सभी डॉक्टरों, नर्सो और कर्मचारियों को अलग रहने का निर्देश दिया है तथा अस्पताल को सील कर दिया गया है।

नेशनल

पश्चिम बंगाल: हावड़ा में पटाखे फोड़ने के दौरान घर में लगी आग, 3 बच्चों की मौत

Published

on

Loading

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में शुक्रवार शाम काली पूजा के समय पटाखे फोड़ते समय एक घर में आग लग गई। आग में तीन बच्चे झुलस गए। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। वहीं, बच्चों को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना उलुबेरिया में उस समय हुई, जब कुछ बच्चे पटाखे फोड़ रहे थे और चिंगारी पास में रखे कुछ पटाखों पर गिर गई, जिससे देखते ही देखते एक घर में आग लग गई और तीन बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया। हावड़ा डिविजनल फायर ऑफिसर के अनुसार, 9, 4 और 2.5 साल के बच्चों के जले हुए शव बरामद किए गए हैं। तीनों बच्चों के शव पोस्टमॉर्मट के लिए भेज दिए हैं।

दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि दो दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। पश्चिम बंगाल के अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस ने कहा, आग में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। यह एक दुखद घटना है। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ है।

Continue Reading

Trending