प्रादेशिक
“बिंदास जियो सोशल फाउंडेशन” की ओर से जिला अस्पताल इलाहाबाद में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन
इलाहाबाद। बिंदास जियो सोशल फाउंडेशन की ओर से इलाहाबाद में 17 जून को एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बिंदास जियो सोशल फाउंडेशन के संस्थापक इं० राजीव वर्मा और सह संस्थापक डॉ अमित गुप्ता ने लोगों को रक्तदान के लिए जागरुक किया।
रक्तदान शिविर के आयोजन में डॉ संजीव वर्मा, डॉ रश्मि शुक्ला, डॉ रवि रानी मिश्रा, अखिल सिंह डॉ नीलिमा द्विवेदी, डॉ सी.पी सिंह, डॉ दिनेश राव, डॉ नवनीत, प्रो. संगीता, रचना, इं. मनोज, रंजना, नीलिमा व मीडिया प्रभारी सीटू रस्तोगी, रितु गुप्ता, चेतन खन्ना ने अपना अहम योगदान दिया।
इस शिविर में जूही, पल्लवी, शैलेंद्र, बृजेश सहित 28 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में डॉ नवनीत व डॉ अर्जुन ने ‘बिंदास जियो सोशल फाउंडेशन’ (हम सब खुश रहें) टीम के लोगों को टी-शर्ट, कप और प्रमाण पत्र बाटे।
रक्तदान शिविर में डॉ त्रिभुवन यादव, विकास भारती, प्रशांत गुता, दीपक उपायाय, प्रसेनजीत विश्वकर्मा, इं० जेपी वर्मा रेनू यादव एवं कोऑर्डिनेटर अलोक सहित बल्ड बैंक की टीम उपस्थित रही।
रक्तदान करने के फायदे
1. रक्तदान एक तरीका है बेसिक हेल्थ चेकअप के लिए
इससे पहले कि आप रक्त दें, आपको किसी भी बीमारी के लिए खुद को जांचने की आवश्यकता हो सकती है। अगर आप खुद से ये जाँच छोड़ भी देते हैं तो रक्तदान केंद्र हमेशा एक बुनियादी स्वास्थ्य जांच करेंगे। उदाहरण के लिए, आपके रक्तचाप और हृदय की दर की जांच की जाएगी।
आपके खून का एक सैंपल भी टेस्ट किया जाएगा। क्या आपने हाल ही में कोई यात्रा की है, आप कौन सी दवा लेते हैं या अन्य जोखिम वाले कारकों पर आपको एक प्रश्नावली भरनी होगी। अगर समीक्षा करने वाले व्यक्ति के पास कोई और स्वास्थ्य संबंधी प्रश्न हैं, तो वे आपको अतिरिक्त प्रश्न पूछ सकते हैं। इससे आपको आपके स्वास्थ्य के बारे में किसी भी संभावित चिंता के बारे में सूचित किया जाएगा।
2. रक्तदान के लाभ हृदय के लिए
बहुत से लोग इस तथ्य से अवगत नहीं हैं कि नियमित रूप से रक्त दान आपके आयरन के स्तर पर रोक बनाए रखने में मदद कर सकता है। शरीर में अत्यधिक लोहे के निर्माण से ओक्सीडेटिव क्षति हो सकती है, जो ऊतक क्षति का प्रमुख कारण है। इसलिए, रक्त दान करना न केवल शरीर में लोहा सामग्री को नियंत्रण में रखता है बल्कि हृदय रोग के जोखिम को भी कम करता है। इसके अलावा, यह समय से पहले उम्र बढ़ने, स्ट्रोक और दिल के दौरे के जोखिम को कम करके हृदय स्वास्थ्य में सुधार भी करता है। (और पढ़ें – चेरी का प्रयोग रखे हृदय को स्वस्थ)
3. खूनदान करने का सबसे बड़ा फायदा यह हैं की इससे डोनर के अन्दर छुपी सभी बिमारियों के बारे में पता चल जाता हैं। क्योंकि रक्तदान करते समय 7 तरह के टेस्ट किये जाते हैं, अगर व्यक्ति को कोई बीमारी हैं तो उसका पता चल जाता हैं।
4. आपको जानकर अच्छा लगेगा की ब्लड डोनेट करने से कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर कण्ट्रोल में रहता हैं। इससे ज्यादा कैलोरी और फैट बर्न होती हैं। नए सेल्स बनते हैं।
झारखण्ड
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
झारखंड। झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गया है. दो चरणों में 81 सीटों के लिए मतदाताओं ने अपना फैसला सुना दिया है. झारखंड की सत्ता फिलहाल ईवीएम में लॉक हैं. अब सभी को 23 नवंबर का इंतजार है. इधर, झारखंड की सत्ता का ताज किसके सर सजेगा, इसको लेकर अटकलें चल रही हैं. कहीं एनडीए, तो कहीं इंडिया गठबंधन को आगे बताया जा रहा है. इसके अलावा हेमंत सोरेन सरकार की किस्मत कांग्रेस के प्रदर्शन के भरोसे भी तय होगी.
आठ से 10 सीटों पर टाइट फाइट
झारखंड विधानसभा के चुनाव में दो ध्रुवों के बीच लड़ाई रही. वोटरों की गोलबंदी भी इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच रही, यही कारण रहा है कि आठ से 10 सीटों पर टाइट फाइट है. यह मानकर चला जा रहा है कि विधानसभा में इस बार इंडिया और एनडीए दोनों ही सत्ता के करीब होंगे. कुर्सी तक का रास्ता इन्हीं टाइट फाइटवाली आठ से 10 सीट तय करेंगी.
क्या कहता है IANS-मैट्रिज का सर्वे
IANS-मैट्रिज के ओपनियन पोल के अनुसार झारखंड में एनडीए गठबंधन की सरकार बन सकती है। झारखंड में IANS- मैट्रिज ने एनडीए को 45-50 सीटें दी हैं। वहीं लोक पोल के अनुसार झारखंड में इंडिया गठबंधन की दोबारा सरकार बन सकती है। लोक पोल ने इंडिया गंठबंधन को 41-44 सीटें दी है।
-
मनोरंजन3 days ago
पुष्पा 2: द रूल’ ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह
-
छत्तीसगढ़2 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
खेल-कूद3 days ago
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
-
नेशनल2 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
मनोरंजन2 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो2 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक2 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट