Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

ग्रेटर नोएडा के बिसहड़ा में गोमांस विवाद पर पंचायत, हाईअलर्ट

Published

on

उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के बिसहड़ा गांव, गोमांस विवाद पर पंचायत, मोहम्मद अखलाक, गोमांस खाने का आरोप, पीट-पीटकर हत्या

Loading

उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के बिसहड़ा गांव, गोमांस विवाद पर पंचायत, मोहम्मद अखलाक, गोमांस खाने का आरोप, पीट-पीटकर हत्या

bishada kand mahapanchayat

ग्रेटर नोएडा| उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के बिसहड़ा गांव में गोमांस विवाद को लेकर सोमवार दोपहर बुलाई गई पंचायत के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और हाईअलर्ट जारी किया गया है। इसी गांव में पिछले साल 28 सितंबर को मोहम्मद अखलाक नाम के व्यक्ति की गोमांस खाने के आरोप में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद यहां तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी और देशभर में यह मुद्दा सुर्खियों में रहा। मथुरा स्थित एक सरकारी फॉरेंसिक लैब की पिछले सप्ताह रिलीज हुई रिपोर्ट में कहा गया है कि पीड़ित व्यक्ति के घर में पाया गया मांस गोमांस ही था। इस रिपोर्ट के आने के बाद बिसहड़ा गांव के कुछ लोगों ने अखलाक के परिवार के खिलाफ गोहत्या का मामला दर्ज किए जाने की मांग की है।

कुछ ग्रामीणों और हिन्दू संगठनों ने अखलाक की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए 17 लोगों को रिहा करने की मांग की है। एक अधिकारी ने हालांकि कहा कि आरोपियों को सोमवार को फास्ट-ट्रैक अदालत में पेश किया जाएगा, जहां उन पर आरोप तय किए जाएंगे। इस मामले में आरोपी एक किशोर को पहले ही उच्च न्यायालय से जमानत मिल चुकी है। उत्तर प्रदेश प्रांतीय सशस्त्र पुलिस दल के जवान रविवार शाम से ही गांव में गश्त कर रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि पंचायत में कुछ हिन्दू संगठनों- विश्व हिन्दू परिषद (विहिप), राष्ट्रवादी प्रताप सेना, गोरक्षा दल तथा हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा शामिल होने की घोषणा के बाद यहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending