Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

‘बेटी के सम्मान में बीजेपी मैदान में’

Published

on

'बेटी के सम्मान में बीजेपी मैदान में', भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई, दयाशंकर सिंह की बेटी के सम्मान, बसपा नेताओं द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग

Loading

'बेटी के सम्मान में बीजेपी मैदान में', भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई, दयाशंकर सिंह की बेटी के सम्मान, बसपा नेताओं द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग

bjp basti

बसपा नेताओं द्वारा अभद्र भाषा के प्रयोग के खिलाफ सड़कों पर उतरी भाजपा

लखनऊ। ‘बेटी के सम्मान में बीजेपी मैदान में’  के नारे के साथ भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई अपने पूर्व उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की बेटी के सम्मान के खातिर पूरे प्रदेश में सड़कों पर उतरी है। भाजपा के नेताओं ने  आज लखनऊ सहित प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।

लखनऊ में भाजपा के नेताओं की पुलिस से झड़प भी हो गई। भाजपा के इस प्रदर्शन को देखते हुए लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी के हर कार्यालय के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के आवास की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया। लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के नेता तथा कार्यकर्ता बहुजन समाज पार्टी तथा यावती के खिलाफ प्रदर्शन किया।

राजधानी लखनऊ में भाजपाइयों की पुलिस से झड़प

लखनऊ में इस प्रदर्शन के दौरान हजरतगंज चौराहे पर भाजपा के कार्यकर्ताओं की पुलिस से भिड़ंत हो गई। पुलिस इनको मायावती के आवास तथा बसपा कार्यालय की ओर जाने से रोक रही थी। मायावती के आवास के साथ ही बसपा के कार्यालय पर कई थाना की फोर्स तैनात की गई थी। लखनऊ के साथ ही आगरा, मेरठ, इलाहाबाद, बरेली, वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर, बस्‍ती, मथुरा तथा अन्य शहरों में प्रदर्शन हुआ। मथुरा में बेटी के सम्मान में भाजपा ने होली गेट चौराहे पर प्रदर्शन किया।

गोरखपुर में भारतीय जनता पार्टी ने जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में प्रदर्शन कर भाजपा से निष्कासित दयाशंकर सिंह की पत्नी और बेटी के खिलाफ अश्लील टिप्पणी करने वाले बसपा नेता नसीमुद़्दीन सिद़्दीकी एवं उनके समर्थकों को गिरफ़्तार करने की मांग की है।

इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया है। इसके बाद राज्यपाल को इस बाबत एक ज्ञापन भी दिया जाएगा। लखनऊ में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि ‘बेटी के सम्मान में’ मायावती के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन हर जिला मुख्यालय पर हो रहा है। शाम को प्रदेश इकाई माननीय राज्यपाल राम नाइक से मिलकर ज्ञापन सौंपेगी।

साफ संकेत है कि भारतीय जनता पार्टी अब दयाशंकर सिंह के परिवार के समर्थन में आ गई है। भाजपा ने अब मायावती पर पलटवार करने का फैसला लिया है। मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने परेउत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह को तो भाजपा ने छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है, लेकिन मायावती के खिलाफ पूरे सूबे में प्रदर्शन कर रही है।

केशव मौर्य ने मांग की कि यदि मायावती के मन में थोड़ा भी स्त्री की गरिमा के प्रति सम्मान हो तो नसीमुद्दीन सिद्दीकी को नेता विधान परिषद से बर्खास्त करने के साथ ही पार्टी के महासचिव पद से निष्कासित करें।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा यदि नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत उन सभी बसपाइयों को, जिन्होंने दयाशंकर सिंह की बेटी के लिए अपशब्द का प्रयोग किया है उनकी गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो भारतीय जनता पार्टी ‘बेटी के सम्मान’ में संघर्षों के मैदान में उतरेगी।

 

बसपा के खिलाफ सड़क पर उतारा क्षत्रिय समाज

बसपा सुप्रीमो मायावती पर भाजपा नेता दयाशंकर सिंह द्वारा अभद्र टिप्पणी को लेकर माहौल गरमाता जा रहा है। एक तरफ बसपाई जहां जगह-जगह भाजपा और दयाशंकर सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, वहीं बलिया में क्षत्रिय समाज शुक्रवार को दयाशंकर सिंह के पक्ष में सड़क पर उतरा और बसपा के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। लखनऊ में पंचायत भी बुलाई गई है, जिसमें शामिल होने के लिए गुरुवार को जिले से बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग लखनऊ रवाना हुए। क्षत्रिय समाज के लोग लखनऊ में बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा दयाशंकर सिंह के परिवारजनों के विरुद्ध अपशब्द कहे जाने से नाराज थे। अपशब्द कहे जाने के दौरान बसपा विधायक उमाशंकर सिंह भी मौजूद थे। उनके खिलाफ भी समाज ने नाखुशी जाहिर की। क्षत्रिय समाज के छात्रनेताओं, अधिवक्ताओं व महिलाओं ने मायावती के खिलाफ नारे लगाए। छात्र नेताओं ने प्रमुख चौराहों पर मायावती का पुतला भी फूंका। छात्र नेताओं ने स्थानीय कोतवाली में मायावती के विरुद्ध तहरीर भी दी।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending