Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः बीजेपी ने जारी की चौथी लिस्ट, इस दिग्गज नेता का कटा टिकट

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां सत्ता पाने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं। जहां एक ओर कांग्रेस के लिए दोबारा अपनी खोई सियासी जमीन पाने की चुनौती है वहीं बीजेपी-शिवसेना के लिए भी दोबारा सत्ता हासिल करने की चुनौती है।

गठबंधन में बीजेपी-शिवसेना की सीटें तय हो जाने के बाद बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपनी चौथी लिस्ट भी जारी कर दी है। बीजेपी ने शुक्रवार को अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी।

इस सूची में मंत्री विनोद तावडे का टिकट कट गया। साथ ही प्रकाश मेहता और राज पुरोहित को भी टिकट नहीं दिया गया है। भाजपा द्वारा जारी की इस सूची में काटोल से चरण सिंह ठाकुर, तुमसार से प्रदीप पटोले, नासिक पूर्व से राहुल ढिकाले, बोरिवली से सुनील राणे को टिकट दिया गया है।

भाजपा नेता एकनाथ खडसे की बेटी रोहनी खडसे को मुक्ताई नगर से भाजपा ने मैदान में उतारा है। घाटकोपर पूर्व से पराग शाह विपक्षी पार्टियों को टक्कर देते हुए नजर आएंगे।

भाजपा ने कोलाबा से राहुल नरवेकर को टिकट दिया है।  प्रकाश मेहता और विनोद तावड़े दोनों ही भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। 2014 में भाजपा की सरकार बनने के बाद इन नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। विनोद तावड़े भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और फडणवीस कैबिनेट में मंत्री हैं। तावड़े बोरीवली सीट से विधायक हैं।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending