Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

रुझानों में बीजेपी+ को बहुमत, यूपी में भारी नुकसान, नजरें नीतीश पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव-2024 के नतीजों की मानें तो देश में एक बार फिर देश में NDA की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है। NDA 298 सीटों पर आगे चल रहा है वहीं इंडिया गठबंधन के खाते में 227 सीटें आती हुई दिखाई दे रही हैं। अन्य के खाते में 17 सीटें हैं।

उत्तर प्रदेश में बीजेपी को तगड़ा नुकसान होता दिख रहा है। यहां पर सपा आगे चल रही है। अमेठी से स्मृति ईरानी भी पीछे चल रही हैं। यहां एनडीए के खाते में 34 और इंडिया के खाते में 45 सीटें आती दिख रही हैं।

अखिलेश यादव 1 लाख वोटों से आगे

उत्तर प्रदेश के कन्नौज से चुनाव लड़ रहे समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव की लीड अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से एक लाख से भी ज्यादा हो गई है। ताजा रुझान मिलने तक, अखिलेश को 3,85,537 वोट मिल चुके थे जबकि बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक 2,84,643 वोट पाकर पीछे चल रहे थे।

295 सीट का लक्ष्य है और हम वही लेकर चल रहे हैं: पवन खेड़ा

लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के नवीनतम रुझानों पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा कहा, ‘295 सीट का लक्ष्य है और हम वही लेकर चल रहे हैं, हमें भरोसा है कि अगर ईमानदारी से चलेगा तो हमें 295 सीट जरूर मिलेगा। हम सबका सवाल है कि चुनाव आयोग के साइट पर नतीजे समय पर अपलोड क्यों नहीं किए जा रहे हैं?….हम आश्वास्त है कि INDIA गठबंधन सरकार बनाने जा रही है।’

अमेठी में स्मृति ईरानी काफी पीछे, केएल शर्मा 75 हजार वोटों से आगे

अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, स्मृति के प्रतिद्वंदी एवं कांग्रेस नेता केएल शर्मा उनसे 75 हजार से भी ज्यादा वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं।

देश में BJP के नेतृत्व वाली NDA अपनी सरकार बनाएगी: पीयूष गोयल

केंद्रीय मंत्री और मुंबई उत्तर से भाजपा उम्मीदवार पीयूष गोयल ने कहा, ‘मैं उत्तर मुंबई के मतदाताओं को हमें आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। रुझानों के अनुसार, भाजपा लगभग 1.25 लाख वोटों से आगे चल रही है। देश में भाजपा के नेतृत्व वाली NDA अपनी सरकार बनाएगी और देश के लोगों की सेवा करेगी।’

अमित शाह 4,88,250 वोटों से आगे

केंद्रीय गृह मंत्री और गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अमित शाह 4,88,250 वोटों से आगे चल रहे हैं।

नेशनल

संसद में धक्का-मुक्की के दौरान घायल हुए बीजेपी के दोनों सांसद हुए अस्पताल से डिस्चार्ज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। संसद परिसर में 19 दिसंबर को हुई धक्का-मुक्की की घटना में घायल हुए भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल से चार दिन बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। बता दें कि 19 दिसंबर को संसद परिसर में विपक्ष और एनडीए के सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हो गई थी। इस धक्का-मुक्की के दौरान बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए थे। उनके सिर में गंभीर चोट आई थी। उसके बाद उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें सिर में चोट आई थी और ब्लड प्रेशर की भी समस्या हो गई थी।

संसद परिसर में धक्का-मुक्की के बाद घायल हुए बीजेपी के दोनों सांसदों को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उसके दो दिन बाद यानी 21 दिसंबर को उन्हें एक वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा कि, “दोनों सांसदों की हालत अब काफी बेहतर है और उन्हें छुट्टी दे दी गई है। राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉ. शुक्ला एमएस ने पहले कहा था कि, ‘एमआरआई और सीटी स्कैन में चोट के संबंध में कुछ भी महत्वपूर्ण बात सामने नहीं आई है।

बता दें, कांग्रेस के राहुल गांधी पर ये आरोप लगाया गया कि उन्होंने भाजपा के सांसदों को धक्का मारा जिस वजह से वे घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में तुरंत भर्ती करवाया गया।जानकारी के मुताबिक, इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन पर घायल सांसदों से बात की थी। इसके अलावा, उन्होंने सांसद मुकेश राजपूत से कहा, “पूरी देखभाल करना, जल्दबाजी नहीं करना और पूरा इलाज कराना।”

घटना को लेकर बीजेपी ने विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने धक्का देकर बीजेपी सांसदों को घायल कर दिया। बीजेपी ने इस घटना को लेकर राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया। वहीं दूसरी तरफ, कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए पलटवार भी किया है जिसमें बीजेपी पर ये आरोप लगाया कि उनके सांसदों ने धक्का-मुक्की की थी, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चोटिल होते-होते बचे। फिलहाल घायल सांसद डॉक्टरों की निगरानी में हैं और पूरी तरह से स्वस्थ होने तक आराम करेंगे।

Continue Reading

Trending