Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

गुजरात

गुजरात: युवकों को डूबता देख समुद्र में कूद गए बीजेपी विधायक, बचाई तीन की जान

Published

on

BJP MLA jumped into the sea

Loading

अहमदाबाद। गुजरात के अमरेली जिले में राजुला विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक हीरा सोलंकी ने ऐसा काम किया है जिसकी पूरे देश में जमकर तारीफ हो रही है। जिसने भी विधायक के काम के बारे में सुना वो उनके तारीफों के पुल बांधने लगा। दरअसल, बीजेपी विधायक ने युवकों को बचाने के लिए गहरे समुद्र में छलांग लगा दी।

युवकों को बचाने के लिए समुद्र में कूद गए बीजेपी विधायक

घटनाक्रम के अनुसार, राजुला विधानसभा क्षेत्र के गांव पटवा में बीते दिन चार युवक समुद्र की खाड़ी में नहाने के लिए गए थे। इस दौरान वह गहरे पानी में चले गए, और डूबने लगे थे। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुंरत इसकी सूचना राजुला से बीजेपी के विधायक हीरा सोलंकी को दी।

हीरा सोलंकी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे और युवकों को बचाने के लिए समुद्र में छलांग लगा दी। उन्होंने घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मदद से तीन युवकों को समय रहते पानी से सुरक्षित निकाल लिया, जबकि एक युवक की डूबने से मौत हो गई थी।

विधायक की सूझबूझ से बची युवकों की जान

जानकारी के मुताबिक राजोला के पटवा गांव के चार दोस्त कल्पेश शियाल, विजय गुजरिया, निकुल गुजरिया और जीवन गुजरिया गांव के पास के समुद्र किनारे पर बनी खाड़ी में नहाने के लिए आए थे। नहाते हुए सभी युवक समुद्र के गहराई वाले हिस्से में चले गए और पानी की धारा तेज होने के कारण डूबने लगे, लेकिन विधायक हीरा सोलंकी की सूझबूझ और निडरता से तीन युवकों की जान बच गई।

2018 में भी ऐसे ही बचाई थी युवक की जान

हीरा सोलंकी ने इससे पहले साल 2018 में भी पानी में डूबते एक युवक को बचाया था। सोलंकी की तारीफ केवल उनके क्षेत्र में ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी हो रही है।

गुजरात

शादी के चौथे दिन ही पत्नी ने अपने पति की हत्या, जानें क्या है पूरा मामला

Published

on

Loading

गुजरात। गुजरात में एक महिला ने शादी के चौथे दिन ही पति की हत्या करा दी। महिला ने पहले पति का अपहरण कराया और फिर एसयूवी में गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को नहर में फेंक दिया। जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद के रहने वाले भाविक की शादी गांधीनगर की पायल से हुई थी। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान यह पता चला कि पायल ने अपने ममेरे भाई कल्पेश के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी, जिससे वह शादी से पहले से प्यार करती थी।

शादी के बाद चली गई थी मायके

बताया जा रहा है कि शादी के बाद पायल मायके चली गई थी। शनिवार को भाविक पायल को लेने उसके माता-पिता के घर गया था। जब वह वहां समय पर नहीं पहुंचा, तो पायल के पिता ने भाविक के पिता को फोन करके बताया कि उनका बेटा उनके घर नहीं पहुंचा है। भाविक के पिता ने उन्हें बताया कि उनका बेटा काफी पहले घर छोड़कर चला गया था। इसके बाद पायल के पिता और उनके परिवार ने उसे आसपास ढूंढना शुरू कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने दी बड़ी जानकारी

परिजनों को खोजबीन के दौरान सड़क पर पड़ा एक दोपहिया वाहन मिला, जो भाविक का था। प्रत्यक्षदर्शियों ने उन्हें बताया कि दोपहिया वाहन पर सवार व्यक्ति का तीन लोगों ने अपहरण कर लिया था, जिन्होंने पहले उसके वाहन को पीछे से अपनी एसयूवी से टक्कर मारी, जिसके कारण वह जमीन पर गिर गया और फिर उन्होंने उसका अपहरण कर लिया।

महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर रची हत्या की साजिश

इसके बाद पायल के परिवार ने पुलिस से संपर्क किया और उन्हें घटना की जानकारी दी। पुलिस को यह सुनकर संदेह हुआ कि भाविक की शादी के चार दिन बाद ही अपहरण कर लिया गया था। उन्होंने पायल से पूछताछ की। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पायल ने कबूल किया कि उसने भाविक का अपहरण करवाकर और हत्या की साजिश रची थी।

पायल द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों का पता लगाया और उन्हें गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ की। आरोपी कल्पेश ने पुलिस को बताया कि उसने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर भाविक का अपहरण कर लिया और उसकी एसयूवी में गला घोंटकर हत्या कर दी। उन्होंने उसके शव को पास की नर्मदा नहर में फेंक दिया।

मर्जी के बगैर परिजनों ने की थी शादी

पुलिस ने कहा कि जब भाविक पायल के माता-पिता के घर जा रहा था, तो उसने उसका सही स्थान जानने के लिए उसे फोन किया। यह जानने के बाद, उसने कल्पेश के साथ अपना स्थान साझा किया। उसने कहा कि वह कल्पेश से प्यार करती थी, लेकिन उसके माता-पिता ने उसकी शादी भाविक से करा दी। इसके बाद उसने अपने पति को खत्म करने का फैसला किया। पायल को हिरासत में ले लिया गया है जबकि तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

 

Continue Reading

Trending