Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

चीन की ओर ब्राजीलियाई क्लबों का रुख

Published

on

Loading

रियो डी जेनेरियो। स्थानीय समाचार वेबसाइट के अनुसार, ब्राजील सेरी ए विजेता क्लब कोरिंथियन्स के लिए चीनी फुटबाल एक उम्मीद बन गई है। इस महीने मिडफील्डर जेडसन ऐसे ब्राजीलियाई खिलाड़ी बन गए थे, जिन्हें कोरिंथियन्स ने पूर्ण सहमति के साथ चीनी क्लब जाने की अनुमति दी। जेडसन के लिए कोरिंथियन्स को चीनी क्लब तिआनजिन सोंगझियांग से 54 लाख डॉलर का प्रस्ताव मिला था और इसके साथ ही कोरिंथियन्स के स्ट्राइकर वागनेर लव और एलेक्जेंडरे पाटो भी चीनी क्लबों की सूची में हैं। लांसेनेट के मुताबिक, “कोरिंथियन्स के लिए अगला ‘ट्रांसफर विंडो’ कई आशाएं लेकर आ रहा है।”

आगामी दिनों में ब्राजील के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एलियास भी चीनी क्लब हेबेई से जुड़ सकते हैं। हेबेई ने एलियास के लिए कथित तौर पर एक करोड़ अमेरिकी डॉलर की बोली लगाई है। समाचार वेबसाइट में कहा गया है, “चीनी क्लब अपना ध्यान ब्राजीलियाई खिलाड़ियों की ओर मोड़ रहे हैं।” कई ब्राजीलियाई खिलाड़ी और कोच चीनी क्लबों की ओर रुख कर रहे हैं। चीनी क्लब ग्वांगझोउ एवरग्रांडे के कोच ब्राजील के 2002 विश्व कप विजेता टीम के कोच लुइज फेलिप स्कोलारी हैं।

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending