नेशनल
ब्रिटिश शाही दंपति के स्वागत समारोह में जुटा फिल्म, खेल, व्यापार जगत
मुंबई| ब्रिटिश शाही दंपति प्रिंस विलियम्स और उनकी पत्नी केट मिडिलटन की पहली भारत यात्रा के दौरान यहां शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्य राय बच्चन, परिणीति चोपड़ा और हुमा कुरैशी सरीखी हस्तियों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। द ताज महल पैलेस होटल में रविवार रात उनके लिए स्वागत समारोह रखा गया, जिसमें फिल्म जगत, खेल व कारोबार जगत की दिग्गज हस्तियां जुटीं।
स्वागत समारोह के मेजबान ऐश्वर्य व शाहरुख खान रहे। इस दौरान किंग खान सूट व बो-टाई में नजर आए। उन्होंने इस बारे में ट्विटर पर लिखा, “शाही दंपति बहुत उदार व शांत हैं। जैसा कि मैंने कहा कि आज की रात राजा व रानी और योद्धाओं की है। कामना करता हूं कि सारी रातें ऐसी हों।”
वहीं स्वागत समारोह में ‘धक-धर्क गर्ल’ माधुरी दीक्षित साड़ी में पहुंचीं। उनके साथ उनके पति श्रीराम नेने भी थे।माधुरी ने समारोह के बाद ट्विटर पर लिखा, “उनके राजा-रानी विलियम्स व केट से मुलाकात सुखद रही। बहुत ही दयालु व जमीन से जुड़े हुए हैं।”सितारों ने इस समारोह के कुछ स्नैपशॉट्स सोशल मीडिया पर शेयर किए, जो इस बात के प्रमाण हैं कि शाही दंपति की पहली भारत यात्रा के लिए विशेष प्रयास किए गए थे।
इस स्वागत समारोह में ऋषि कपूर, नीतू कपूर, करन जौहर, अनिल कपूर, अदिति राव हैदरी, आलिया भट्ट, सोनम कपूर, अर्जुन कपूर, फरहान अख्तर, जैकलिन फर्नाडीज, सोफी चौधरी व गायिका कनिका कपूर भी बहुत करीने से पहने परिधानों में पहुंचीं। इनमें से अधिकांश के परिधान डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किए थे। वहीं, अपने स्टाइल के लिए जानी जाने वाली कैंब्रिज की रानी केट मिडिलटन ने इस खास मौके पर नीली गाउन पहनी। सेलिब्रिटीज उनसे हाथ मिलाने के लिए कतारबद्ध नजर आईं।
नेशनल
सांसद पप्पू यादव के मधेपुरा वाले घर की हुई रेकी, सीसीटीवी फुटेज जारी किया
बिहार। बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के मधेपुरा वाले घर की रेकी की गई। ऐसा पप्पू यादव का कहना है। उन्होंने इसे लेकर एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है। पप्पू यादव का कहना है कि उनको जान से मारने की धमकी मिल रही है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पप्पू यादव ने कहा कि उनके मधेपुरा वाले घर की रेकी की गई है और उनके परिवार को भी धमकी दी जा रही है।
पप्पू यादव ने दी खुली चुनौती
पप्पू यादव ने कहा कि ”मैं रोज गरीबों के बीच रहता हूं. आए और मुझे मार दे. आपलोगों को मेरी चिंता क्यों होती है कि हम डर गए. तो हां हम डर गए. मुझे डर लगता है. अब आप खुश रहिए. पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस की ओर से मुझे चुनाव में जिम्मेवारी मिली है. मैं झारखंड जा रहा हूं और दो दिन महाराष्ट्र में भी रहूंगा. आपको जहां आना है आ जाइए. मुझे चैलेंज किजिए और आकर मारिए
इसके बाद पप्पू यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि उनके मधेपुरा स्थित आवास की रेकी की गई है। उन्होंने एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है, जिसमें कुछ लोग उनके घर के बाहर दिख रहे हैं, जो बाद में कार से चले जाते हैं। वहीं पप्पू यादव ने कहा है कि मुझे 14 तारीख से लगातार धमकी दी जा रही है।
-
आध्यात्म2 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म2 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
उत्तराखंड1 day ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल23 hours ago
दिल्ली की हवा हुई बहुत खराब, AQI एक बार फिर 400 पार
-
नेशनल23 hours ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
नेशनल2 days ago
जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली
-
मनोरंजन2 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
योगी सरकार के मार्गदर्शन में उप्र के सभी गोआश्रय स्थलों पर किया गया गोपूजन