मनोरंजन
BrthdY Spcial:एक्टर नहीं, मार्गदर्शक के रूप में भाते हैं शाहरुख, वजह है खास
नई दिल्ली। उन्हें ‘बॉलीवुड के बादशाह’ कहो या सबके ‘दिलों की धड़कन’, किंग खान कहो। या ‘रोमांस किंग’ उनोर सब नाम सूट ही करते है। दरअसल, बादशाह शाहरुख़ खान का मिजाज ही कुछ ऐसा है जो जनता को उनतक खींच ले ही जाता है।
फर्श से अर्श तक का सफ़र तय करने वाले शाहरुख खान आज 52 बरस के हो गए है। 2 नवंबर 1965 को जन्में शाहरुख़ खान की शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के सेंट कोलम्बस स्कूल हुई थी। वहीं उन्होंने स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के लिए हंसराज कॉलेज ज्वाइन किया लेकिन उनका ज्यादातर समय दिल्ली थियेटर एक्शन ग्रुप में बीतता था।
शाहरुख ने गौरी से शादी की है जो हिन्दू-पंजाबी परिवार से आती हैं। उनके 3 बच्चे हैं-आर्यन, सुहाना और अबराम। फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें सबसे अच्छा पिता भी माना जाता है क्योंकि वे अपने बच्चों से बेहद प्यार करते हैं और उनके साथ अच्छा समय भी व्यतीत करते हैं।
अभिनय की शुरुआत में शाहरुख टेलीविजन से की। दिल दरिया, फौजी, सर्कस जैसे सीरियल्स से उन्होंने अपनी पहचान बनाई। उनके फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘दीवाना’ से हुई थी जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था।
शाहरुख खान डीयू के हंसराज कॉलेज के छात्र रहे हैं। यहां पर पढ़ाई के दौरान उन्हें फुटबॉल खेलना बहुत पसंद था। उनके दोस्तों की मानें तो शाहरुख को हर खेल पसंद था, लेकिन फुटबॉल उन्हें प्रिय था।
एक्टिंग की दुनिया से लेकर उनके खेलकूद तक के किस्से से आप सभी रूबरू हो चुके है लेकिन आज हम आपको शाहरुख़ खान की एक ऐसी बात बताएगें, जिसे जानना एक फैन के तौर पर आपके लिए और दिलचस्प रहेगा
बता दें, की शाहरुख़ जितने अच्छे एक्टर है उससे कहीं ज्यादा अच्छे मार्गदर्शक भी है वे कईयों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत रहे है ऐसे में आइये आपको भी पढ़ाते है उनके ये जबरदस्त विचार जो बदल सकते है आपकी जिंदगी।
- सफलता एक अच्छी टीचर नहीं है, असफलता आपको विनम्र बनाती है।
- जब भी मैं बहुत अभिमानी महसूस करने लगता हूँ तो अमेरिका की यात्रा पर चला जाता हूँ। इमीग्रेशन वाले लात मार कर मेरे स्टारडम से स्टार निकाल देते हैं।
- चाहे लोग इसे पसंद करें या नहीं, मेरी मार्केटिंग की सोच ये है कि अगर आप कोई चीज लम्बे समय तक लोगों के सामने रखते हैं तो उन्हें इसकी आदत पड़ जाती है।
- मेरा मानना है कि प्यार किसी भी उम्र में हो सकता है …इसकी कोई उम्र नहीं होती।
- कामयाबी और नाकामयाबी दोनों ज़िन्दगी के हिस्से है. दोनों ही स्थायी नहीं हैं।
- मैं झूठ बोल सकता हूँ कि मेरी बीवी मेरे लिए खाना बनाती है, लेकिन ऐसा नहीं है। मेरी बीवी ने कभी खाना बनाना नहीं सीखा लेकिन उसके पास घर पे बहुत अच्छे कुक्स हैं।जब लोग मुझे भगवान् कहते हैं तो मैं कहता हूँ नहीं मैं अभी भी अभिनय का फ़रिश्ता या संत हूँ। अभी भी मुझे बहुत आगे जाना है।
- मुझे पहचाना जाना पसंद है, मुझे लोगों का पसंद करना अच्छा लगता है, मुझे इस बात से प्यार है कि जब मैं बाहर जाता हूँ तो लोग चीखेते -चिल्लाते हैं। मुझे लगता है जब ये सब मुझसे ले लिया जाएगा तो मैं इन्हें बहुत मिस करूँगा।
- बाहर से मेरी ज़िन्दगी आकर्षक लग सकती है लेकिन परदे के पीछे वो उतनी ही सामान्य है जितना किसी और की।
मनोरंजन
मिथुन चक्रवर्ती की पूर्व पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन
मुंबई। मिथुन चक्रवर्ती की पूर्व पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन हो गया। हेलेना ल्यूक अमेरिका में रहती थीं। कहा जा रहा है कि बीते दिन यानी रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर डांसर और अभिनेत्री कल्पना अय्यर ने सोशल मीडिया पर शेयर की। हेलेना ल्यूक, अमिताभ बच्चन की साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म ‘मर्द’ में अहम रोल निभाते नजर आई थीं।
चार महीने में ही हो गया था तलाक
सारिका से ब्रेकअप के बाद मिथुन को हेलेना से प्यार हो गया था, जिसके बाद मिथुन चक्रवर्ती और हेलेना की शादी साल 1979 में हुई थी। दोनों ने लव मैरिज की थी, लेकिन दोनों की शादी में बुरा मोड़ आया और दोनों इस रिश्ते में लंबा सफर नहीं तय कर सके। शादी के चार महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया और दोनों अलग हो गए। लंबे वक्त से हेलेना ल्यूक विदेश में ही रहती थीं। हेलेना से तलाक के बाद मिथुन ने योगिता बाली से शादी की थी।
-
लाइफ स्टाइल15 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल21 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश17 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद22 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
ऑफ़बीट22 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद