Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

BSE के M-CAP ने तोड़ा रिकॉर्ड, संयुक्त बाजार पूंजीकरण पहुंचा 337.67 लाख करोड़ रुपये

Published

on

Share Market

Loading

नई दिल्ली। INDIAN शेयर मार्केट के स्टॉक एक्सचेंज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का M-CAP (Market cap or market capitalization) इस कारोबारी हफ्ते 4 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच गया है। इस हफ्ते विदेशी निवेशकों द्वारा खरीद और शेयर मार्केट में तेजी के बाद शुक्रवार को बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण 337.67 लाख करोड़ रुपये (4 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर) तक पहुंच गया है। यह M-CAP सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

बाजार में लगातार चौथे दिन बढ़त के साथ बीएसई सेंसेक्स 492.75 अंक या 0.74 प्रतिशत उछलकर 67,481.19 अंक पर बंद हुआ। शुक्रवार को दिन के दौरान यह 575.89 अंक या 0.85 प्रतिशत बढ़कर 67,564.33 अंक पर पहुंच गया। पिछले चार दिनों के कारोबारी सत्र में बेंचमार्क इंडेक्स 1,511.15 अंक या 2.29 फीसदी बढ़ गया है।

बीएसई-सूचीबद्ध फर्मों का बाजार पूंजीकरण 337.67 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ गया, जो 83.30 की एक्सचेंज रेट पर 4 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के बराबर है। बाजार की चार दिनों की तेजी में निवेशकों की संपत्ति 8.95 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है।

BSE-M-CAP 4 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के पार

BSE पर सभी सूचीबद्ध कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन 29 नवंबर 2023 (बुधवार) को पहली बार 4 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया। बेंचमार्क इस साल 15 सितंबर को 67,927.23 अंक के अपने सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज में अमेरिका, चीन, जापान और हांगकांग के बाजार का मूल्यांकन 4 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के पार है।

बीते दिन शुक्रवार को निफ्टी 134.75 अंक या 0.67 प्रतिशत चढ़कर 20,267.90 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। वहीं, दिन के दौरान निफ्टी ने 158.4 अंक या 0.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,291.55 अंक के अपने इंट्रा-डे रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ।

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (अनुसंधान) प्रशांत तापसे ने कहा FII से नए सिरे से आशावाद और सकारात्मक यूरोपीय बाजार संकेतों के कारण उन्मादी खरीदारी ने बेंचमार्क निफ्टी को एक नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा दिया।

Continue Reading

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending