Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

यूपी में महाठगी का हुआ पर्दाफाश, 58 भूखंड का रजिस्ट्रेशन कराकर शाइन सिटी ने की 3000 बुकिंग

Published

on

Loading

नई दिल्ली। फर्जीवाड़े का मायाजाल फैला रहे बिल्डर शाइन सिटी की पोल खुल गई है। रेरा की जांच में लखनऊ के साथ कई शहरों में काम कर रहे बिल्डर शाइन सिटी के फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया है।

 

आपको बता दें कि बिल्डर ने लखनऊ में 58 भूखंड की परियोजना का पंजीकरण कराकर करीब 3,000 की बुकिंग की थी। लेकिन योजना का क्षेत्रफल भी 18 गुना अधिक मिला।

बिल्डर शाइन सिटी से संबंधित अमिताभ श्रीवास्तव, राजीव कुमार सिंह और आसिफ नसीम ने आवंटियों के साथ धोखाधड़ी कर उन्हें भूखंड बेचने की बात इस खुलासे वाली रिपोर्ट में कही गई है।

रेरा सचिव को तकनीकी सलाहकार की सौंपी गई रिपोर्ट में यह साफ हो गया है कि शाइन वैली फेज-1 के लिए कंपनी के निदेशक राशिद नसीम और आसिफ नसीम ने पंजीकरण के समय क्षेत्रफल 14,330 वर्गमी. बताया था। इसकी जांच के समय शाइन वैली एक्सटेंशन, ग्रीन होम्स, ड्रीम होम्स इसी प्रोजेक्ट के भाग निकले।

इसके साथ साथ शाइन वैली फेज-1, पैराडाइज गार्डन, सालिटेयर सिटी, जेवियर सिटी, नेचर वैली समृद्धि गुल्लक, वैदिक विहार फेज-1 व फेज-2 में नियमों की अनदेखी के अलावा वित्तीय अनियमितताएं भी मिली हैं।

सॉलिटेयर सिटी 600 भूखंड का प्रोजेक्ट बताया गया है। इसमें बिल्डर ने 1270 की बुकिंग भी ली है। 650 प्लॉट्स की रजिस्ट्री भी कराई जा चुकी है। वहीं एलडीए से इसका मानचित्र भी स्वीकृत नहीं कराया गया। प्रोजेक्ट पर काम बंद है। आंकड़ों में अंतर व रकम का पूरा ब्यौरा न देना कंपनी की मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा करता है।

सचिव अबरार अहमद ने बताया कि शाइन सिटी के उत्तर प्रदेश में चल रहे सभी प्रोजेक्ट की जांच कराई गई है। इसमें कानपुर देहात, आगरा, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज, कौशांबी, मिर्जापुर, फतेहपुर, गोरखपुर, बाराबंकी में भी प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इनमें से किसी भी प्रोजेक्ट का पंजीकरण रेरा में नहीं कराया गया है।

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending