Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

करियर

Vacancy 2018: रेलवे में फिर से निकली बंपर वैकेंसी, इन पदों पर जल्दी करें आवेदन

Published

on

Vacancy

Loading

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने एक बार फिर से बंपर वैकेंसी निकाली है। रेलवे ने अलग-अलग जोन में महिला और पुरुष कांस्टेबल की वैकेंसी निकाली है। साथ ही सब इंस्पेक्टर के पदों पर भी आवेदन आमंत्रित किए हैं। बता दें कि रेलवे ने कुल 9739 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। रेलवे की तरफ से इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।  रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 जून, 2018 से शुरू होगी।

 

Vacancy

साभार इंटरनेट

अभ्यर्थी वेबसाइट http://constable.rpfonlinereg.org पर लॉग इन कर 1 जून से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 1 जून 10 बजे से और 30 जून तक चलेगी। उम्मीदवारों का चयन दो चरणों के आधार पर किया जाएगा। पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी। वहीं दूसरे चरण में छात्रों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

इन पदों पर आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम 25 साल है।

 आवेदन शुल्क:

जनरल/ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए 40 रुपये जबकि एससी/एसटी/फीमेल/पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स के लिए आवेदन नि:शुल्क है।

चयन प्रक्रिया:

चरण 1: लिखित परीक्षा
चरण 2: पीईटी
चरण 3: पीएसटी
चरण 4: चिकित्सा परीक्षा

RPF Recruitment 2018 से जुड़े मुख्य तथ्य-

-पदों की कुल संख्या में से 4517 महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

-पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जून, 2018 है।

-एसआई पद के लिए, चयनित उम्मीदवारों को 7वें सीपीसी वेतन मैट्रिक्स के स्तर 6 में नियुक्त किया जाएगा, जिसमें प्रारंभिक वेतन रु. 35400 और भत्ते शामिल होंगे।

-कॉन्स्टेबल पद के लिए, चयनित उम्मीदवारों को 7वें सीपीसी वेतन मैट्रिक्स के स्तर 3 में नियुक्त किया जाएगा, जिसमें प्रारंभिक वेतन रु. 21700 और भत्ते शामिल होंगे।

स्नातक पास उम्मीदवार एसआई पद (आयु समूह 20-25 साल) के लिए आवेदन कर सकते हैं, वहीं कॉन्स्टेबल पद के लिए एसएससीसी / मैट्रिक योग्यता  (आयु समूह 18-25 वर्ष) वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

एक जरुरी बात बता दें कि निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के फाइनल परीक्षा के रिजल्ट के लिए जो अभ्यार्थी अभी इंतजार में हैं वो इन पदों पर आवेदन नहीं कर सकते।

-कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) सितंबर-अक्टूबर 2018 में आयोजित की जाएगी।

-सीबीटी 15 विभिन्न भाषाओं में आयोजित किया जाएगा- हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, तमिल, तेलुगू, कोंकणी, मलयालम, कन्नड़, मराठी, गुजुराटी, बंगाली, ओड़िया, असमिया, मणिपुरी और पंजाबी।

करियर

उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट

Published

on

Loading

लखनऊ। उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने लंबे समय से प्रतीक्षारत एग्जाम के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिखित परीक्षा में कुल वैकेंसी के ढाई गुना 1,74,316 उम्मीदवार सफल हुए हैं। रिजल्ट के साथ ही कटऑफ भी जारी किया गया है, जिसमें अनारक्षित वर्ग का कटऑफ 214.04644 है।

अब आगे क्या होगा?

पास उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जनवरी 2025 के तीसरे हफ्ते में आयोजित होगा। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में करीबन 48 लाख रजिस्टर थे जिसमें से लगभग 32 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। गौरतलब है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए लिखित परीक्षा 23, 24, 25 अगस्त और 30, 31 अगस्त को आयोजित की गई थी।

जारी की गई थी आंसर-की

इससे पहले 30 अक्टूबर को, बोर्ड ने फाइनल आंसर-की जारी की थी, जो 9 नवंबर तक uppbpb.gov.in पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध थी। बोर्ड ने इस दौरान 70 आपत्तियों को सही माना था।

Continue Reading

Trending